चंडीगढ़ लेक क्लब का एक कथित फरमान सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. इस फरमान में कहा गया कि अब लेक क्लब में आने वाले के सख्ती बरती जाएगी और जिम के मेंबर्स को अंडरवियर पर मुहर और स्मेल टेस्टिंग करानी होगी. नोटिस की तस्वीर को अर्शदीप संधू ने ट्विटर पर शेयर किया, जिसे बाद में हटा लिया गया है.
चंडीगढ़ लेक क्लब के इस कथित नोटिस में कहा गया कि लेक क्लब के सदस्यों को जिम या रेस्तरां इस्तेमाल करने से पहले नियमों का पालन करना पड़ेगा, अगर पालन नहीं करते हैं तो उन पर कार्रवाई की जाएगी. इस नोटिस में यह भी कहा गया कि अगर कोई शॉर्ट्स पहनता है तो उसे पैरों को शेव कराना होगा.
इस नोटिस को शेयर करते हुए अर्शदीप संधू ने लिखा था, 'द लेक क्लब चंडीगढ़ नोटिस. इसकी हर एक लाइन पढ़ें. इसके तहत क्लब के मेंबर्स को ‘अंडरगारमेंट अप्रूवल स्टैम्पिंग’ करवानी होगी और ‘ अब्यूजिब शब्दों के इस्तेमाल से बचना होगा. अगर आप शॉर्ट्स पहनने की योजना बना रहे हैं तो अपने पैरों को शेव किए बिना क्लब में एंट्री नहीं मिलेगी.'
नोटिस में लिखा है, 'जिम उपयोगकर्ताओं को उचित जिम सूट पहनना आवश्यक है और अंडरगारमेंट्स पर विशेष ध्यान देना है. जिम में केवल स्वीकृत अंडरगारमेंट्स की अनुमति होगी, जिम में किसी भी अभद्र भाषा के उपयोग की अनुमति नहीं है.'
चंडीगढ़ के वायरल इस नोटिस पर ट्विटर पर लोगों ने मजाकिया प्रतिक्रिया दी. तहसीन पूनावाला ने लिखा, 'कोई स्मेल टेस्टिंग के परिक्षण में कैसे फेल हो सकता है? आखिर स्मेल टेस्ट करने का प्रभारी कौन होगा? क्या मेंबर शेव की जगह वैक्स कर सकते हैं? अंडरगारमेंट्स का ब्रांड कौन चेक करेगा?'
हालांकि, बाद में अर्शदीप संधू ने इस नोटिस को ट्विटर से हटा दिया. उन्होंने लिखा, 'क्लब प्रबंधन के बयान के बाद ट्वीट डिलीट कर दिया गया, मुझे आशा है कि वे सही हैं, लेकिन यह फिर भी प्रफुल्लित करने वाला था.' इस पर एक यूजर ने पूछा कि मैनेजमेंट का क्या बयान है? इस पर अर्शदीप ने कहा कि जिस मेंबर ने नोटिस लगाया था, अब उन्होंने हटा लिया है.
aajtak.in