22 साल से लापता शख्स का Google Earth पर मिला सुराग, पहुंची पुलिस तो उड़ गए होश

ये कहानी अचानक लापता हुए एक शख्स की है जिसे पुलिस पूरे 22 सालों तक नहीं ढूंढ पाई. अब उसका सुराग गूगल अर्थ की मदद से मिला. पुलिस जब वहां पहुंची तो उनके होश ही उड़ गए.

Advertisement
फोटो- The Charley Project फोटो- The Charley Project

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 19 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 6:00 PM IST

अक्सर अचानक लापता हुए लोगों को ढूंढने में परिवार और पुलिस सालों बिता देते हैं और नतीजा कुछ नहीं निकलता. कई बार तो लोग ढूंढकर थकने के बाद उस शख्स को मृत मान लेते हैं लेकिन शव न मिलने पर कई लोग जीवनभर उसके लौटने की आस और इंतजार में रहते हैं.

22 साल पहले लापता हुआ था शख्स

ये कहानी एक लापता शख्स की है जिसे पुलिस पूरे 22 सालों तक नहीं ढूंढ पाई उसका सुराग गूगल अर्थ की मदद से मिला. विलियम मोल्ड्ट के बारे में 7 नवंबर, 1997 को लैंटाना, फ्लोरिडा से लापता होने की सूचना मिली थी, जब वह रात को बाहर गया और कभी वापस नहीं लौटा. उस शाम लगभग 9.30 बजे, 40 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी गर्लफ्रेंड को फोन करके बताया कि वह जल्द ही घर आ जाएगा. लेकिन यह आखिरी बार था जब उन्होंने बात की और वह कभी वापस नहीं आया.

Advertisement

बड़े तालाब में कुछ अजीब दिखा

पुलिस ने तेजी से लापता व्यक्ति की जांच शुरू की लेकिन आखिरकार मामला ठंडा पड़ गया और दो दशकों से अधिक समय तक मोल्ड्ट के परिवार को कोई जवाब नहीं मिला. इसके बाद अगस्त 2019 में - लापता होने के 22 साल बाद - फ्लोरिडा के वेलिंगटन में ग्रैंड आइल्स को Google Earth पर एक बड़े तालाब में कुछ अजीब दिखा.
 
उसने ज़ूम करके देखा कि कार कैसी दिख रही थी, और इसलिए उसने झील के किनारे वाले घर में रहने वाले लोगों से कॉन्टेक्ट किया और उनसे जांच करने के लिए कहा. बैरी फे नाम के घर के मालिक ने ड्रोन की मदद से देखा कि पानी की सतह के नीचे एक सफेद कार छिपी हुई थी.

डूबी कार का दरवाजा खोलते ही उड़े होश

Advertisement

फे ने पाम बीच काउंटी शेरिफ कार्यालय को फोन किया, जिन्होंने घटनास्थल पर पुलिस भेजी. सफेद सेडान को बाहर निकालते हुए, उन्होंने देखा कि यह काफी समय तक पानी में थी और इसके दरवाजे खोलने के बाद उन्हें अंदर कंकाल अवशेष मिले.

फे ने द पाम बीच पोस्ट को बताया कि उसने मान लिया था कि यह बस कोई कबाड़-भरी पुरानी कार थी. उन्होंने कहा,मैंने कभी नहीं सोचा था कि इसमें 22 साल पुराना शव मिलेगा. अमेरिका में ऑनलाइन डेटाबेस, चार्ली प्रोजेक्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, मामले का दर्दनाक पहलू यह है कि कार 2007 से Google Earth पर दिखाई दे रही थी. और फिर भी, लोगों ने अपनी आँखें खोलने और इसे पहचानने में 12 साल लगा दिए.

शेरिफ कार्यालय ने बीबीसी को बताया कि मोल्ड्ट ने संभवतः अपनी कार पर कंट्रोल खो दिया था और वह तालाब में जा गिरा था.

इतने साल पहले क्या हुआ था?

फोर्स ने जोर देकर कहा कि जब उसके लापता होने की जांच पहली बार शुरू की गई थी तो कार दिखाई नहीं दे रही थी, और तालाब के पानी में हाल ही में बदलाव के कारण ही कार को देखा जा सका. अब समझना मुश्किल है कि इतने साल पहले क्या हुआ क्या हुआ था. पुलिस प्रवक्ता टेरी बारबेरा ने समाचार साइट को बताया- हम केवल इतना जानते हैं कि वह धरती से गायब हो गया था, और अब उसे खोज लिया गया है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement