कैडबरी 5 Star ने बनाया 'Time Travel' डिवाइस! Valentine's Day से सीधा कनेक्शन

चॉकलेट ब्रांड कैडबरी 5 Star एक टाइम ट्रैवल वैसल लेकर आया है. कंपनी का ये कैंपेन काफी सुर्खियां बटोर रहा है. इस मिशन के तहत वैलेंटाइन डे को स्किप किया जाएगा.

Advertisement
कैडबरी 5 स्टार ने कैंपेन शुरू किया (तस्वीर- यूट्यूब/Cadbury 5 Star India) कैडबरी 5 स्टार ने कैंपेन शुरू किया (तस्वीर- यूट्यूब/Cadbury 5 Star India)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 6:30 PM IST

वैलेंटाइन डे को आने में बस कुछ ही दिन बाकी हैं. जहां कपल्स को इस दिन का बेसब्री से इंतजार रहता है, तो वहीं सिंगल लोगों को ये दिन खंजर की तरह जख्म देता है. इन सिंगल लोगों के लिए चॉकलेट ब्रांड कैडबरी 5 Star एक टाइम ट्रैवल वैसल लेकर आया है. इसका मकसद वैलेंटाइन डे को मिटाना है. कंपनी का ये कैंपेन काफी सुर्खियां बटोर रहा है. कपंनी ने अपने वैलेंटाइन डे के कैंपेन में कहा है कि वो वालंटियर के साथ एक मिशन करेगी, जिसके तहत वैलेंटाइन डे को स्किप किया जाएगा.

Advertisement

14 फरवरी को तीन वालंटियर अपनी समयसीमा से दिन को तेजी से आगे बढ़ाने के मिशन पर निकलेंगे, जिसमें दुनिया को एक इवेंट के जरिए इस नजारे को देखने के लिए आमंत्रित किया जाएगा. इसे लाइव स्ट्रीम किया जाएगा. इस कैंपेन के बारे में बात करते हुए मोंडेलेज इंडिया में वीपी-मार्केटिंग नितिन सैनी ने कहा, 'कैडबरी 5 स्टार का वर्तमान कैंपेन असंभव चीज को संभव बनाने के एक नए स्तर को पूरा करेगा यानी वेलेंटाइन डे को मिटाना.' 

उन्होंने आगे कहा कि बीते साल कुछ लोगों के लिए इस दिन को स्किप करना काफी नहीं रहा. लेकिन इस बार इस मिशन के तहत दिन को फास्ट फॉरवर्ड किया जाएगा. इस अनोखे टाइम ट्रैवल वैसल के बारे में स्पेस साइंटिस्ट नांबी नारायणन ने बताया. उन्होंने बताया कि इस जहाज का नाम FNS क्रिंज विनाश है. इसे 13 फरवरी, 2024 (अमेरिकी समोआ समय) की रात 11:59 बजे अमेरिकी समोआ और समोआ के बीच की इंटरनेशनल डेट लाइन को पार करने के लिए भेजा जाएगा. 

Advertisement

इससे ये 24 घंटे की समयसीमा ही पार हो जाएगी और जहाज सीधा 15 फरवरी को रात के 12 बजे में प्रवेश करेगा. इंटरनेशल डेट लाइन के दूसरी ओर पहुंचते ही, एक मिनट के भीतर 24 घंटो पार किए जा सकते हैं. इस कॉन्सेप्ट का आइडिया Ogilvy इंडिया ने दिया है.

ओगिल्वी इंडिया के चीफ क्रिएटिव ऑफिसर सुकेश नायक ने कहा, '5 स्टार हर साल वैलेंटाइन डे पर दर्शकों को आश्चर्यचकित करता रहा है. लेकिन इस बार, जब करुणासागर श्रीधरन ने टाइम ट्रैवल का इस्तेमाल कर वाकई में एक दिन को मिटाने का आइडिया पेश किया, तो हमें तुरंत पता चल गया कि ये हमारे द्वारा किए गए किसी भी काम में सबसे बड़ा होने वाला है. 5 स्टार पर प्रत्येक 'डू एनिथिंग' कैंपेन को दर्शकों द्वारा पसंद किया गया है और हम हमारी इस नई पहल पर चर्चा होने का इंतजार कर रहे हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement