'रुकने वाली नहीं हूं, प्यार हो गया है', क्लाइंट से दिल लगा बैठी महिला वकील

तलाक का केस जीतने के लिए एक बिजनेसमैन ने महिला वकील को हायर किया. लेकिन महिला वकील उन पर दिल हार बैठीं. इसके बाद बिजनेसमैन ने महिला वकील को यह कहते हुए केस से बाहर निकाल दिया कि महिला अब पूरी तरह से उनके हित में काम नहीं कर पाएंगी. महिला ने प्यार का इजहार करते हुए लिखा- मैंने खुद को रोकने की बहुत कोशिश की.

Advertisement
करोड़ों रुपए के तलाक केस के लिए बिजनेसमैन ने महिला वकील को हायर किया था (प्रतीकात्मक तस्वीर/GettyImages) करोड़ों रुपए के तलाक केस के लिए बिजनेसमैन ने महिला वकील को हायर किया था (प्रतीकात्मक तस्वीर/GettyImages)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 2:15 PM IST

एक बिजनेसमैन ने करोड़ों रुपए के तलाक केस के लिए एक महिला वकील को हायर किया. अभी शख्स का तलाक का केस सेटल भी नहीं हुआ था कि महिला वकील को उनसे प्यार हो गया. इसके बाद बिजनेसमैन ने कोर्ट में बताया कि उन्होंने महिला वकील को अपने तलाक के केस से हटा दिया है.

मामला ऑस्ट्रेलिया का है. बिजनेसमैन ने कोर्ट को कहा कि उन्हें डर है कि महिला वकील पूरी तरह से उनके हित में काम नहीं कर पाएंगी. और इसलिए वह महिला वकील को अपने केस से हटाना चाहते हैं.

Advertisement

फिलहाल बिजनेसमैन करोड़ों रुपए (over millions of dollars) की संपत्ति के लिए अपने एक्स से कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं.

महिला वकील ने बिजनेसमैन से मैसेज में बातचीत के दौरान प्यार का इजहार किया था. कोर्ट में दोनों के बीच के चैट को भी पेश किया गया. बताया जा रहा है कि महिला ने प्यार का इजहार करते हुए लिखा- मैं अब रुकने वाली नहीं हूं. मुझे तुमसे प्यार हो गया है. मैंने खुद को रोकने की बहुत कोशिश की, तुम्हें नहीं पता है.

The Daily Telegraph की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जुलाई में ही बॉयफ्रेंड से महिला वकील का ब्रेकअप हो गया था. कोर्ट में जमा दस्तावेजों के मुताबिक, चैट की शुरुआत बिजनेसमैन ने की थी. उन्होंने कहा था कि महिला वकील से मिलकर वह बहुत खुश हैं.

सामने आए चैट में शख्स ने महिला वकील को लिखा- मैं तुमपर ट्रस्ट करता हूं. मुझे इस बात की खुशी है कि हम मिले और तुम मेरा केस लड़ रही हो.

Advertisement

इसके बाद महिला वकील ने बिजनेसमैन के लिए अपने प्यार का इजहार किया. इसके बाद बिजनेसमैन ने लिखा- तुमने मेरे चेहरे पर मुस्कान बिखेर दी है.

बिजनेसमैन और महिला वकील के बीच हुई बातचीत

कोर्ट में जमा दस्तावेजों से यह साफ है कि महिला वकील ने खुद बिजनेसमैन को कहा था कि वह शख्स के तलाक के केस को अब आगे नहीं लड़ना चाहती हैं. इसके बाद बिजनेसमैन ने कोर्ट में ट्रायल को स्थगित करने की अर्जी डाल दी. उन्होंने नए वकील को ढूंढने के लिए कोर्ट से समय भी मांगा.

जस्टिस जोश विल्सन ने ट्रायल को स्थगित करने की अर्जी को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि बिजनेसमैन ने खुद के रिस्क पर वकील को निकाला है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement