शख्स को मारने दौड़ रहा सांड एकदम से रुका... वीडियो देख लोग बोले- ये कैसे हुआ, समझ नहीं आया!

एक वीडियो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है. इसमें एक सांड जैसे ही एक शख्स को मारने दौड़ता है. वह झट से जमीन पर लेट जाता है. यह देख सांड एकदम से रुक जाता है और उसे कोई नुकसान नहीं पहुंचाता है.

Advertisement
सांड को अपनी तरफ आता देख शख्स ऐसे बचाई जान (Photo - X/@JannatNasirKhan) सांड को अपनी तरफ आता देख शख्स ऐसे बचाई जान (Photo - X/@JannatNasirKhan)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 12:35 PM IST

इंटरनेट पर हर दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है. इनमें से कुछ ऐसे कंटेंट होते हैं, जिन पर लोगों की नजरें बरबस ठहर जाती है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसमें एक शख्स ने ऐसा दिमाग लगाया कि उस पर हमला करने आ रहा सांड एक दम से रुक गया. 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @JannatNasirKhan नाम के हैंडल से एक वीडियो शेयर किया गया है. इसका कैप्शन है - कुछ समझ नहीं आया क्या है ये?? यह वीडियो किसी सांड के खेल का है. इसमें बाड़ लगे एक मैदान के चारों ओर लोगों की भीड़ खड़ी है. 

Advertisement

सांड के आते ही लेट गया शख्स
मैदान के बीच में खूंटे से लगकर एक शख्स खड़ा रहता है. तभी दूसरे किनारे से खतरनाक सांड उसे मारने के लिए दौड़ता है. सांड को अपनी तरफ आता देख शख्स जमीन पर लेट जाता है. यह देख सांड एकदम से उसके पास आकर रुक जाता है. उसे सूंघता है और फिर आगे बढ़ जाता है. 

शख्स को लेटा देख रुक गया सांड 
जैसे ही शख्स उठने की कोशिश करता है, सांड फिर वापस उसके पास लौट आता है. ये देख फिर से वह आदमी सिर नीचे घुमाकर लेट जाता है. ऐसा करते ही फिर से सांड उसे बिना कुछ नुकसान पहुंचाए आगे चला जाता है. वहीं कई सारे लोग इस घटना का मोबाइल से वीडियो बनाते दिखाई दे रहे हैं. 

लोग दे रहे अजीब प्रतिक्रियाएं
इस वीडियो पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक शख्स ने लिखा है - बैल को आंखों के लेवल से नीचे नहीं दिखाई देता है. इसलिए बैल मारने आए दो बैठ या लेट जाना चाहिए. दूसरे ने लिखा है कि सांड कभी मारने आए तो इसी तरह लेट जाएं. क्योंकि सांड ऐसे लेटे हुए व्यक्ति पर हमला नहीं करता है. वहीं एक अन्य ने लिखा है खुद को मरा साबित कर रहा है, ताकि बैल हमला न करे.

Advertisement

नोट - यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर बनाई गई. aajtak.in इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement