हजारों फीट की ऊंचाई पर विमान में एक फ्लाइट अटेंडेंट अचानक गायब हो गया. जब उसकी खोजबीन की जाती है, तो वो बिजनेस क्लास के टॉयलेट में बिना कपड़ों के पड़े मिला. उसी हालत में वह बाहर निकलकर यात्रियों के सामने ऐसी हरकत करने लगा कि दूसरे क्रू मेंबर्स को उसे संभालना मुश्किल हो गया. चलिए जानते हैं क्या है ये पूरा मामला?
ब्रिटिश एयरवेज की सैन फ्रांसिस्को से लंदन हीथ्रो जाने वाली फ्लाइट में एक फ्लाइट अटेंडेंट अचानक गायब हो गया. काफी खोजबीन के बाद भी जब वो नहीं मिला, तो दूसरे केबिन क्रू उसे बिजनेस क्लास में तलाशने गए. वहां पहुंचने पर जो दूसरे अटेंडेंट और क्रू मेंबर्स दंग रह गए.
टॉयलेट में बिना कपड़ों के नाच रहा था फ्लाइट अटेंडेंट
फ्लाइट अटेंडेंट को बिजनेस क्लास के शौचालय में बिना कपड़ों के नाचते हुए पाया गया, कथित तौर पर वह नशे में था. क्लब वर्ल्ड केबिन में इन-फ्लाइट भोजन परोसने का काम करने वाला अनाम पुरुष फ्लाइट अटेंडेंट सेवा के दौरान लापता हो गया. द सन की रिपोर्ट के अनुसार चिंतित सहकर्मियों ने विमान की तलाशी ली और उसे बिजनेस क्लास के शौचालय में बिल्कुल नग्न अवस्था में झूमते हुए देखकर चौंक गए.
ड्रग्स लेने बाद बिगड़ी हालत
फ्लाइट सुपरवाइजर ने तुरंत मामले को संभाला और उसे प्रथम श्रेणी का एक अतिरिक्त पायजामा पहनाया गया. इसके बाद शेष साढ़े दस घंटे की यात्रा के लिए उसे एक लग्जरी सीट पर बैठा दिया. फ्लाइट अटेंडेंट के इस व्यवहार के पीछे संभवतः एक्स्टसी या ड्रग्स के सेवन का संदेह सामने आया. ड्रग्स लेने के बाद ही उसकी हालत बिगड़ी थी.
एयरपोर्ट पर उतरते ही पुलि ने किया गिरफ्तार
इस घटना के बाद विमान जैसे ही हीथ्रो एयरपोर्ट पर उतरा पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया, और उसे चिकित्सा सहायता के लिए विमान से उतार दिया गया. इस घटना के कारण बाकी क्रू को बिना ब्रेक के काम करना पड़ा. एक क्रू मेंबर ने द सन को बताया कि यात्रियों से खाना पूछने के बजाय, वह कपड़े उतारकर टॉयलेट में नाच रहा था. ऐसी घटना किसी के भी करियर को खत्म कर सकता है.
फ्लाइट अटेंडेंट को किया गया निलंबित
रिपोर्ट के अनुसार, ब्रिटिश एयरवेज ने उस फ्लाइट अटेंडेंट को निलंबित कर दिया. साथ ही इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की जांच चल रही है और इसे पुलिस को भेज दिया गया है. हमारे यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा सर्वोपरि है.
aajtak.in