शादी के मिनटों बाद दुल्हन को देखकर हैरान रह गए बाराती!

दुल्‍हन एलिसा की हेयर कटिंग का वीडियो टिकटॉक पर वायरल है. पिछले साल भी एक वोरा नाम की युवती ने भी ऐसा ही किया था. उन्‍होंने भी इस बात की जानकारी अपने पति को नहीं दी. जब उनके पति ने उनको देखा तो वह चौंक गये थे.

Advertisement
शादी के ठीक बाद दुल्हन ने कराया हेयर कट शादी के ठीक बाद दुल्हन ने कराया हेयर कट

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 8:34 PM IST
  • महिला का वीडियो टिकटॉक पर हुआ वायरल
  • सहकर्मी ने की महिला की कटिंग

Bridal Hair Style Viral: शादी को यादगार बनाने के लिए लोग क्‍या से क्‍या नहीं कर जाते हैं. कई बार शादी में कुछ ऐसी हरकतें भी कर देते हैं कि जो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है. शादी के लिए लड़की हो या लड़का, पूरी शिद्दत से तैयारियां करते हैं. वहीं, इस वक्त सोशल मीडिया पर ऐसी ही एक दुल्हन का वीडियो वायरल हो रहा है. पिछले साल भी एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ था. 

Advertisement

इस दुल्‍हन ने अपनी वेडिंग सेरेमनी के दिन हेयर कटिंग करवाई. ज्‍यादातर लोग वेडिंग फंक्‍शन में अलग ड्रेसेज पहनते हैं, लेकिन इस नई नवेली दुल्‍हन ने लुक बदलने के लिए हेयर‍ कटिंग कराने का फैसला किया. यह वीडियो टिकटॉक (TikTok) पर शेयर किया गया है. 

ये मामला अमेरिका (USA) के पश्चिमी जॉर्जिया (Western Georgia) के कोलंबस शहर (Columbus) का है. डेली मेल के मुताबिक, दुल्‍हन का नाम एलिसा वेल्‍च (Alyssa Welch) है जो पेशे से हेयरस्‍टाइलिस्‍ट हैं. उन्‍होंने शादी के दिन बाल हेयर कट करवाने का निर्णय लिया. हेयर कटिंग उनकी सहकर्मी स्‍टेफनी ने की.

दुल्‍हना एलिसा ने वीडियो में कहा, ' मैनें शादी के दिन अपने हेयर कटिंग करवाने का फैसला किया. जब मेरे पति ने देखा तो वह भी सरप्राइज हो गए, ये मेरी जिंदगी का सबसे अलग फैसला है.'

जब वह अपने 6 इंच बाल कटवाकर अपने परिजनों के बीच पहुंची तो उनके परिवार वाले भी हैरान हो गए. दुल्‍हन की दोस्‍त स्‍टेफनी ने एलिसा का वीडियो टिकटॉक पर शेयर किया है. वीडियो का कैप्‍शन है, 'CHOP CHOP'. उन्‍होंने वीडियो के साथ लिखा है, हमने ड्रेस बदलने की बजाय हेयर कटिंग कर दी. ये वायरल हो चुका है.

Advertisement

वायरल वीडियो को 50 लाख से अधिक लोग अब तक देख चुके हैं. वहीं कई यूजर्स ने वीडियो पर दिलचस्प कमेंट भी किए हैं. लोगो ने दुल्हन के नए लुक की तारीफ की है.

जब शादी के दिन कटे बाल, पति चौंका 
वैसे एलिसा इकलौती ऐसी शख्‍स नहीं है, जिसने बीच शादी में अपने बालों की हेयरकटिंग करवाई थी. एक और टिकटॉक यूजर Vora Quinn का वीडियो भी पिछले साल वायरल हुआ था. उन्‍होंने भी कुछ ऐसा ही किया था.

उन्‍होंने अपने पति को इस बारे में नहीं बताया था. लेकिन जैसे ही वह अपने पति के सामने पहुंची, तो उसे देखकर चौंक गए.  Vora Quinn ने शादी के दिन ही बाल कटवाए थे. 14 साल तक उन्‍होंने अपने बालों की लंबाई बढ़ाई थी. 

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement