'तुझे बॉयफ्रेंड नहीं गुलाम चाहिए', मोमो और IND-PAK मैच के चक्कर में गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप! मैसेज वायरल

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक शख्स का अपनी गर्लफ्रेंड को भेजा गया ब्रेकअप मैसेज वायरल हो रहा है. ये एक वॉयसनोट है जिसमें वह ऐसी - ऐसी बातें कह रहा है कि लोग हैरान रह गए और हंस- हंसकर लोटपोट हो गए.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 10:15 AM IST

पति- पत्नी हो या फिर बॉयफ्रेंड - गर्लफ्रेंड झगड़ों के चलते अलग हो जाना आम बात है. लोग रिश्ते में स्पेस न मिलने, हमेशा एडजस्ट करने या पार्टनर के ज्यादा डिमांडिंग होने जैसे कारण बताकर ब्रेकअप कर लेते हैं. हालांकि ऐसे हालातों में अधिकतर एक का रो- रोकर बुरा हाल हो जाता है तो दुसरा लोगों की नजरों में विलेन बन जाता है. ब्रेकअप को लेकर बॉयफ्रेंड- गर्लफ्रेंड की कई अच्छी बुरी चैट भी वायरल होती रहती हैं. हाल में एक बार फिर ऐसा ही हुआ है. 

Advertisement

'एक तो तू पहले ही अकड़ू थी'

ट्विटर आईडी @tanishaitaan पर एक लड़की ने अपनी फ्रेंड के ब्रेकअप के दौरान उसके बॉयफ्रेंड का लास्ट वॉयस नोट शेयर किया. ये कुछ ऐसा था कि लोग हंसते हंसते लोटपोट हो गए. दरअसल इसमें लड़का बोलता है- सुन रौशनी एक तो तू पहले ही अकड़ू थी, ऊपर से जब से तूने बाल लाल कराए हैं तू और भी हो गई है.

'तेरे इंडिया पाकिस्तान का मैच मिस किया'

उसने आगे कहा - तेरे एचएनएम के चक्कर में इंडिया पाकिस्तान का मैच मिस किया था मैंने. सबसे बड़ी बात की तुझे रोज मोमो खाने होते हैं. 633 कैलोरी होती हैं एक प्लेट में , उनको पचाने के लिए जाने कितना बार एब्स मारनी पड़ती हैं मुझे. खा- खा के एब्स  का भी अब्बा बना पड़ा है. देख बुरा मत मानियो लेकिन तुझे बॉयफ्रेंड नहीं गुलाम चाहिए और ये गुलामी नहीं होगी अब मुझसे सो गुडबॉय.'

Advertisement

'सामने आया असली वीडियो'

हालांकि, ये मैसेज वायरल होने के बाद लोगों के समझ आया कि लड़के ने काफी हद तक ये ब्रेकअप स्पीच अमेजन मिनी टीवी के शो 'Half Love Half Arranged' से कॉपी की है. बाद में  @tanishaitaan ने ही अगले पोस्ट में बताया इसका असली वीडियो शेयर किया और बताया कि कैसे उसकी फ्रेंड के बॉयफ्रेंड ने इसे कॉपी किया है.

'सच बोलने के लिए कितनी हिम्मत जुटाई होगी'

मजा तो तब आया जब अमेजन मिनी टीवी का ध्यान इस पोस्ट पर गया और उन्होंने रिएक्ट किया. अमेजन ने शो के डिस्क्रिप्शन में उस खास डायलोग का सही एपिसोड और सही टाइम अपडेट कर दिया है. और इसके स्क्रीनशॉट को ट्विटर पर पोस्ट किया है. 

इधर  @tanishaitaan के पोस्ट पर लोगों के ढेरों कमेंट आ रहे हैं. कोई लड़के को गलत कह रहा है तो कोई कह रहा है - भाई ने गर्लफ्रेंड से ये सच बोलने के लिए कितनी हिम्मत जुटाई होगी. लोग इस पोस्ट को खूब शेयर भी कर रहे हैं.


 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement