बक्से में 'लावारिस' पड़ा था इतने रुपये कैश, 22 साल तक किसी ने नहीं देखा!

कई बार लोगों को अचानक से धन-दौलत मिल जाती है जिसे देखकर वो हैरान रह जाते हैं. ऐसा ही कुछ हुआ एक 15 साल के लड़के के साथ.

Advertisement
नदी से निकली तिजोरी (फोटो: Magnetic G) नदी से निकली तिजोरी (फोटो: Magnetic G)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 24 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 3:03 PM IST
  • मछली पकड़ने नदी में गया था युवक
  • चुंबक के सहारे नदी से निकाल लिया खजाना

नदी में मछली पकड़ने गए एक युवक के हाथ अचानक 'खजाना' लग गया. लेकिन उसने 'खजाने' को अपने पास रखने के बजाय उसे उसके असली मालिक को लौटा दिया. दरअसल, उसे 'लावारिस' पड़ी तिजोरी में लाखों रुपये कैश मिला था. अब लोग युवक की ईमानदारी की तारीफ कर रहे हैं. 

ये मामला इंग्लैंड का है, जहां 15 साल का जॉर्ज टिंडले (George Tindale) विटहैम नदी (Witham River) में अपने 52 वर्षीय पिता केविन (Kevin) के साथ मछली पकड़ने गया था. जॉर्ज मछली पकड़ने के अलावा मैगनेटिक फिशर (Magnetic Fisher) भी है. यानी वो नदी में चुंबक डालकर अंदर से 'रहस्यमयी चीजों' को बाहर निकालता है. पिछले हफ्ते पहले जॉर्ज यही काम कर रहा था, तभी अचानक उसके हाथ एक तिजोरी लग गई.

Advertisement

'डेली स्टार' की रिपोर्ट के मुताबिक, जैसे ही जॉर्ज ने चुंबक नदी में फेंका, उससे एक तिजोरी चिपक गई. जब उस तिजोरी को जॉर्ज ने पानी से बाहर निकालकर देखा तो हैरान रह गया, क्योंकि तिजोरी में कैश भरा हुआ था. गिनने के बाद पता चला कि ये कैश एक लाख तीस हजार रुपये से भी अधिक था. तिजोरी के अंदर एक गन का सर्टिफिकेट और बैंक कार्ड भी मिले, जो साल 2004 में एक्सपायर हो गए थे. सर्टिफिकेट और कार्ड रॉब एवरेट (Rob Everett) नाम के एक व्यापारी के थे. 

ये पता चलते ही जॉर्ज और उसके पिता केविन ने पैसों को अपने पास रखने के बजाय इसके असली मालिक तक पहुंचाने की ठानी. जब उन्होंने रॉब एवरेट से संपर्क किया तो मालूम हुआ कि साल 2000 में उनके ऑफिस में चोरी हुई थी और वहीं से ये तिजोरी गायब हुई थी. 22 साल बाद अपनी सामान पाने के बाद रॉब बेहद खुश हैं. उन्होंने जॉर्ज और केविन की ईमानदारी की जमकर तारीफ की और उनकी मदद की पेशकश भी की. 

Advertisement

गौरतलब है कि 22 साल पहले चोरी हुए सामान का यूं मिलना किसी को भी हैरान कर सकता है. सामान के मालिक को यकीन नहीं हो रहा कि आखिर कैसे सालों तक किसी की नजर इस तिजोरी पर नहीं पड़ी. तिजोरी 'लावारिस' हालत में नदी के पानी में पड़ी थी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement