नौकरी में अक्सर लोग बेवक्त आ जाने वाले काम से परेशान रहते हैं. कई बार इसके चलते लोगों को साप्ताहिक छुट्टी के दिन भी काम करना पड़ता है. ऐसे में लोग नौकरी को कोसने भी लगते हैं लेकिन काम तो करना ही पड़ता है.
रात को 3 बजे बॉस ने किया था मैसेज
वहीं हाल में जब एक शख्स को उसके बॉस ने रात को तीन बजे मेसेज करके छुट्टी के दिन काम पर आने के कहा तो वह भड़क गया. उसे इतना गुस्सा आया कि उसने नौकरी को बड़े ही स्टाइल में छोड़ दिया. शख्स ने बॉस के साथ पूरी बातचीत का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर शेयर किया तो लोग उसकी तारीफें करने लगे.
'मैं चाहता हूं कल तुम काम पर आओ'
पेशे से बारटेंडर शख्स ने रेडिट पर पूरा मामला बताया. इसमें उसके बॉस ने उसे रात को 3 बजे मैसेज किया था. इसमें लिखा था- 'मैं चाहता हूं कि तुम कल 11 बजे सुबह से रात 10 बजे तक काम करो. एक ईवेंट है और एक बार टेंडर की जरूरत है.'
'कल मेरा वीक ऑफ है, नहीं आऊंगा'
इसपर शख्स ने बहुत प्यार से जवाब दिया और बॉस को याद दिलाया कि 'कल मेरा वीक ऑफ है और मैं काम पर नहीं आ सकता'. इससे तो मानो उसके बॉस को कोई फर्क ही नहीं पड़ा. उसने कहा- 'टीम प्लेयर बनो, तुम अकेले नहीं हो ऐसा करने वाले.'
'इतनी शराब पी लेना कोई अच्छी बात नहीं'
इसके बाद उस व्यक्ति ने सवाल किया- 'आप मुझे रात के तीन बजे अगले दिन मेरी छुट्टी पर मुझे 11 घंटे काम करने को कह रहे हैं. मैंने थोड़ी शराब पी है. मैं काफी नशे की हालत में हूं और कल पूरे दिन काम नहीं कर सकता.' बॉस ने फिर मैसेज किया- 'इतनी शराब पी लेना कोई अच्छी बात नहीं है.'
'शेफ से कहते हैं क्या- छुट्टी के दिन खाना मत खाओ?'
इसके बाद बारटेंडर ने जो जवाब दिया वह मजेदार था. उसने लिखा- 'आप एक बार टेंडर के उसकी छुट्टी के दिन शराब पीने से मना कर रहे हैं? क्या आप किसी शेफ को उसकी छुट्टी के दिन खाना खाने से मना कर सकते हैं? मैं इस हालत में तो कल काम नहीं कर सकता.'
'आओ संडे को तुम्हारे इस एटिट्यूट पर बात करता हूं'
फिर भी उसने आगे लिखा- 'अगर आप मुझे थोड़ा पहले बता देते तो मैं आ जाता. आपको नहीं पता बारटेंडर क्या करते हैं? हम कभी- कभी काउंटर पर फ्लैशकार्ड लगा देते हैं ताकि लोग अपनी ड्रिंक खुद बना सकें.' बॉस ने जवाब दिया- 'संडे को जब आओगे तो तुम्हारे इस रवैये पर बात करूंगा. '
'तुमसे तो मैं तंग आ गया हूं'
शख्स ने जवाब दिया- नहीं हम कोई बात नहीं करेंगे. दुनियाभर में बारटेंडर की जरूरत होती है. तुमसे तो मैं तंग आ गया हूं. बॉस ने जवाब दिया कि 'इतनी जल्दी फैसला मत लो फोन पर बात करो. इस फैसले पर पछताओगे.' शख्स के इस पोस्ट पर लोगों ने कमेंट की बौछार लगा दी. कुछ ने कहा - 'तुमने बिल्कुल ठीक किया', तो कुछ ने कहा- 'नौकरी छोड़ने से पहले नई नौकरी तो ढूंढ लेते.'
aajtak.in