चेहरे की हड्डियां तोड़ रहे लोग, सोशल मीडिया पर खौफनाक चैलेंज वायरल

Bone Smashing Challenge: ये ट्रेंड इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इसे पूरा करने के लिए लोग अपने चेहरे की हड्डियां तोड़ रहे हैं. इसके लिए वो हथौड़े का भी इस्तेमाल कर रहे हैं.

Advertisement
चेहरे की हड्डियां तोड़ रहे टीनेजर्स (तस्वीर- सोशल मीडिया) चेहरे की हड्डियां तोड़ रहे टीनेजर्स (तस्वीर- सोशल मीडिया)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 3:31 PM IST

सोशल मीडिया पर हमेशा ही कोई न कोई चैलेंज चर्चा में रहता है. इसे पूरा करने की लोगों के बीच होड़ लग जाती है. फिर चाहे वो चैलेंज जानलेवा ही क्यों न हो. ऐसा ही एक बार फिर देखने को मिल रहा है. सोशल मीडिया पर इस वक्त 'बोन स्मैशिंग' ट्रेंड चर्चा में है. इसे पूरा करने के लिए टीनेजर्स खासतौर पर पुरुष अपने चेहरे ही हड्डियों पर वार कर रहे हैं. चैलेंज के साथ ही ये भी कहा गया है कि हड्डियां तोड़ने से जॉलाइन अच्छी हो जाएगी. 

Advertisement

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, इस चैलेंज को पूरा करने के लिए हथौड़े जैसी मजबूत चीज से गाल या जबड़े की हड्डियों पर बार बार वार किया जाता है. इसे करने वालों का कहना है कि इससे चेहरे पर छोटे फ्रैक्चर आ जाते हैं. फिर हड्डियों का ढांचा अट्रैक्टिव शेप ले लेता है. टिकटॉक पर #bonesmashing को 261.9 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले हैं. कई युवाओं ने कहा कि वो भी इस चैलेंज में इसलिए हिस्सा ले रहे हैं, ताकि उन्हें अच्छी जॉलाइन मिल सके. ज्यादातर लोग इस चैलेंज को सही भी बता रहे हैं.

इससे पहले ये चैलेंज साल 2018 में वायरल हुआ था. इस मामले में अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में प्लास्टिक सर्जन डॉ. प्रेम त्रिपाठी ने टिकटॉक पर वीडियो शेयर किया है. उन्होंने इसमें कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे यहां आकर ये कहना पड़ेगा, लेकिन प्लीज जानबूझकर अपने चेहरे की हड्डियां न तोड़ें. अगर आपको अनुवांशिक तौर पर मजबूत जबड़ा नहीं मिला है, तो आपको किसी डॉक्टर के पास जाना चाहिए.' 

Advertisement

डॉक्टर ने चेतावनी दी कि टूटी हुई हड्डियां अपने आप ठीक हो जाएंगी लेकिन हो सकता है कि ऐसा ठीक से न हो या उनका आकार बिगड़ जाए. उन्होंने लोगों को ये चैलेंज न करने की सलाह दी है. उन्होंने लोगों से कहा कि वो एक पर्फेक्ट जॉलाइन के लिए एक्सरसाइज कर सकते हैं. इसके लिए अपने चेहरे की हड्डियां तोड़ने की जरूरत नहीं है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement