मौत को करीब देख, लोगों को इन 4 बातों का होता है सबसे ज्यादा पछतावा!

कुछ लोगों ने मौत से पहले एक नर्स को अपने जीवन के सबसे बड़े पछतावे के बारे में बताया है. बाद में नर्स ने इसे लेकर एक वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया.

Advertisement
लोगों को अपनी मौत के समय किन बातों का सबसे ज्यादा पछतावा होता है? (प्रतीकात्मक तस्वीर) लोगों को अपनी मौत के समय किन बातों का सबसे ज्यादा पछतावा होता है? (प्रतीकात्मक तस्वीर)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 11:19 AM IST
  • 'ज्यादातर लोगों को मौत के समय लगभग एक ही तरह का पछतावा होता है'
  • 'काम में ही अपनी जिंदगी मत गवां दीजिए'

लोगों को अपनी मौत के समय किन बातों का सबसे ज्यादा पछतावा होता है? इस सवाल का जवाब एक नर्स ने दिया है. दरअसल, वो ऐसे हॉस्पिटल में काम करती हैं जहां पर वैसी बीमारी से ग्रसित लोगों को लाया जाता जिनकी जल्द ही मौत होने वाली होती है. इनमें ज्यादातर कैंसर के अंतिम स्टेज के मरीज होते हैं. इन मरीजों ने नर्स से बातचीत के दौरान कई बातें बताई हैं.

Advertisement

द सन की रिपोर्ट के मुताबिक इस नर्स का नाम जूली है. वो अमेरिका की रहनेवाली हैं. अपने एक्सपीरियंस के आधार पर जूली ने कहा कि ज्यादातर लोगों को मौत के समय लगभग एक ही तरह का पछतावा होता है. इसके लेकर उन्होंने टिकटॉक पर एक वीडियो पोस्ट किया. ताकि लोग उनके सुझावों को मानें और अपने जीवन के अंतिम पलों में उन्हें भी उन्हीं बातों का दुख ना हो.

जूली ने कहा- मौत के समय लोगों को इन 4 बातों का सबसे ज्यादा पछतावा होता है. 
पहला- ज्यादातर लोगों को अपने जीवन के आखिरी पड़ाव पर जीवनभर अपनी हेल्थ की चिंता न करने का पछतावा होता है
दूसरा- जिंदगी में छोटी-छोटी खुशियों पर ध्यान नहीं देना
तीसरा- काम में ही जीवन को गवां देना
चौथा- फैमली के साथ ज्यादा समय न बिता पाना

मरीजों से सुनी बातों के आधार पर जूली ने कहा- हर पल को जीना चाहिए, अपने जीवन के लिए एहसानमंद होना चाहिए, अपने हेल्थ को हल्के में नहीं लेना चाहिए और जीवन के छोटे-छोटे पहलुओं को भी महत्व देना चाहिए.

Advertisement

जूली कहती हैं- काम में ही अपनी जिंदगी मत गवां दीजिए, कुछ ऐसा कीजिए जिससे आपको ऐसा न करना पड़े. आप जिससे प्यार करते हैं उसके साथ समय बिताइए. जरूरी नहीं कि वो फैमली ही हो.

जूली के सुझावों से वीडियो के व्यूअर्स काफी प्रभावित दिखे. एक यूजर ने लिखा- शुक्रिया. मैं यही सुनना चाहता था.

दूसरे यूजर ने लिखा- मैम, ये बहुत इंस्पिरेशनल वीडियो था. इस अनुभव को साझा करना जरूरी नहीं था. आपने ऐसा किया, इसके लिए धन्यवाद.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement