...वर्ना मैं प्लेन क्रैश करवा दूंगी! फ्लाइट में अटेंडेंट से बहस हुई तो महिला ने दी ये धमकी, मचा हंगामा

बेंगलुरु में एक महिला यात्री ने फ्लाइट टेकऑफ से पहले केबिन क्रू से बहस के दौरान प्लेन को क्रैश कराने की धमकी दे दी. फिर क्या था, वहां हंगामा मच गया और महिला को फ्लाइट उतार दिया गया.

Advertisement
महिला ने फ्लाइट में किया हंगामा (फोटो - AI जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर) महिला ने फ्लाइट में किया हंगामा (फोटो - AI जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर)

सगाय राज

  • बेंगलुरु,
  • 20 जून 2025,
  • अपडेटेड 4:59 PM IST

बेंगलुरु के कैंपेगौड़ा एयरपोर्ट पर एक महिला यात्री ने जमकर हंगामा किया. बात तब और बिगड़ गई जब, उसने फ्लाइट अटेंडेंट और केबिन क्रू को प्लेन क्रैश कराने की धमकी दे दी. इसके बाद उसे फ्लाइट टेक ऑफ करने से पहले ही प्लेन से उतार दिया गया. 

येलहंका की रहने वाली व्यास हिरल मोहनभाई नामक महिला यात्री 17 जून को बेंगलुरु से सूरत जाने के लिए केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (केआईए) पहुंची थी. जब वह सूरत  जाने वाली एअर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX2749F पर चढ़ी तो अपना सामान सीट नंबर 20एफ पर रख दिया, जो उसकी सीट नहीं थी. 

Advertisement

सीट पर सामान रखने को लेकर मचाया हंगामा
इसके बाद  केबिन क्रू ने उन्हें अपना सामान हटाने की सलाह दी. इसके बावजूद, उसने ऐसा करने से इनकार कर दिया और एयरलाइन स्टाफ के साथ उलझ गई. महिला केबिन क्रू के साथ ही दूसरे यात्रियों से बहस करने लगी. इस वजह से वहां  हंगामा मच गया. इससे बोर्डिंग प्रक्रिया में व्यवधान होने लगा. इसी दौरान महिला ने केबिन क्रू को फ्लाइट क्रैश करा देने की धमकी दे दी.  

केबिन क्रू को दी प्लेन क्रैश कराने की धमकी
महिला की ऐसी हरकत से स्थिति इतनी बिगड़ गई कि एयरलाइन के क्रू मेंबर ने उसे टेकऑफ से पहले ही फ्लाइट से उतार दिया और एयरपोर्ट पुलिस को सौंप दिया.सूत्रों का कहना है कि उसने विमान से उतरने के बाद भी एयरपोर्ट कर्मियों के साथ विवाद जारी रखा. कथित तौर पर उसने पुलिस स्टेशन में एक महिला स्टाफ पर हमला करने का प्रयास किया.केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पुलिस स्टेशन में महिला के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement