गजब मार्केटिंग! बंगलुरु के स्टोर में दिखी 'यादों की दीवार', भावुक हुए लोग, फोटो वायरल

बेंगलुरु के एक सुपरमार्केट में अनोखी ही मार्केटिंग देखने को मिली. यहां की एक दीवार पर शीशे को कैबिनेट में कुछ काफी पुरानी, टॉफी, चॉकलेट, टूथपेस्ट और च्विंगम के रैपर चिपका कर रखे गए हैं. 

Advertisement
फोटो- twitter@Sharanyashettyy फोटो- twitter@Sharanyashettyy

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 5:43 PM IST

कहते हैं न कि प्रोडक्ट बढ़िया हो न हो, अगर मार्केटिंग बढ़िया होगी तो धंधा चलेगा. ये बात अक्सर ही सही साबित होती है. हाल में बेंगलुरु के एक सुपरमार्केट में ऐसी ही मार्केटिंग देखने को मिली. मार्केट की एक दीवार पर शीशे को कैबिनेट में कुछ काफी पुरानी, टॉफी, चॉकलेट, टूथपेस्ट और च्विंगम के रैपर चिपका कर रखे गए हैं. 

Advertisement

इसके अलावा, अमूल क्रंच, पर्क और किटकैट के पुराने डिजाइन के पैकेट और यहां तक कि नकली फैंटम सिगरेट का रैपर भी इसमें है. कुछ मिला कर इस फ्रेम में सबकुछ ऐसा है जो लोगों को बचपन की याद दिला देगा. इसके साथ ही मिडिल क्लास फैमिली के लोग इससे खासा रिलेट कर पाएंगे. वहीं इन रैपर्स के बीच लिखा है- 'हमें गर्व है कि हमने ये सब कुछ बेचा है. ग्राहकों की सेवा में 94 साल से.'

इसकी वायरल फोटो के कैप्शन में लिखा है- 'यह सुपरमार्केट का पुरानी यादों को ताजा करने वाला और मार्केटिंग का एक बहुत ही प्यारा आइडिया है.' फ्रेम में लगे प्रोडक्ट्स के पुराने रैपर्स क क्लासिक डिजाइन आज की चिकनी पैकेजिंग के बिल्कुल अलग हैं। ये लोगों को याद दिलाते हैं कि वे पॉकेट मनी बचाकर क्या कुछ खरीदते हुए बड़े हुए हैं। लोगों ने इस वायरल तस्वीर पर ढेरों कमेंट किए हैं.

Advertisement

कुछ लोगों ने कहा कि ये भावुक कर देने वाला है. एक यूजर ने लिखा- इसे देखकर तो एक बार में सारा बचपन आंखों के सामने घूम गया. वह एक यूजर ने कहा कि फैंटम सिगरेट लेकर स्टाइल मारना आज भी याद है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement