सिर्फ 24 साल की उम्र में बेंगलुरु में खरीदा 1.22 करोड़ का घर, Reddit पर पोस्ट वायरल

बेंगलुरु के एक 24 साल के युवक ने अपनी मेहनत और समझदारी से ऐसा काम कर दिखाया, जिसे देख कर सोशल मीडिया पर हर कोई हैरान हो रहा है. दरअसल, युवक ने सिर्फ 24 साल की उम्र में 1.22 करोड़ रुपये का खुद का फ्लैट खरीद लिया है और इसकी जानकारी उसने रेडिट के r/bangalore पेज पर दी दी है. 

Advertisement
बेंगलुरु की महिला ने 24 साल की उम्र में फ्लैट खरीदकर अपनी ये उपलब्धि सोशल मीडिया पर शेयर की है. (Photo: AI Generated) बेंगलुरु की महिला ने 24 साल की उम्र में फ्लैट खरीदकर अपनी ये उपलब्धि सोशल मीडिया पर शेयर की है. (Photo: AI Generated)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 1:40 PM IST

बेंगलुरु के एक 24 साल के युवक ने अपनी मेहनत और समझदारी से ऐसा काम कर दिखाया, जिसे देख कर सोशल मीडिया पर हर कोई हैरान हो रहा है. दरअसल, युवक ने सिर्फ 24 साल की उम्र में 1.22 करोड़ रुपये का खुद का फ्लैट खरीद लिया है और इसकी जानकारी उसने रेडिट के r/bangalore पेज पर दी दी है.

युवक ने अपनी पोस्ट में लिखा, “मैंने अपना होम लोन चुकाना भी शुरू कर दिया है और दो महीने की EMI भी भर दी है. मैंने घर लेने के लिए 35% कैश दिया ( लगभग 42 लाख रुपये) और बाकी 65%  बैंक से लोन लिया है. इसके साथ उसने यह भी बताया कि शुरुआत में उसके माता-पिता ने थोड़ी मदद भी की थी, लेकिन अब हर किस्त (EMI) मैं खुद भर रहा हूं.”

Advertisement

फ्लैट की तस्वीरें और लोन का स्क्रीनशॉट किया शेयर
India Today की रिपोर्ट के अनुसार, अपने पोस्ट में युवक ने अपने नए घर की कुछ फोटो और होम लोन का स्क्रीनशॉट भी पोस्ट में शेयर किया है. कुछ ही देर में पोस्ट वायरल हो गया. इस पोस्ट पर काफी लोगों ने कमेंट्स भी लिखा है.

कई यूजर्स ने उनकी उपलब्धि की तारीफ की, तो कुछ यह जानने को उत्सुक थे कि उन्होंने इतनी कम उम्र में यह कैसे हासिल किया. एक यूजर ने पूछा- अगर आपको कोई आपत्ति न हो, तो बताइए कि मुझे इस तरह की सफलता पाने के लिए कौन से हुनर सीखने चाहिए?

उसपर खरीद खरीदने वाले यूजर ने बताया कि उनके निवेश का सफ़र उनके पिता के साथ शुरू हुआ था, हालांकि शुरुआत में उनके पास अनुभव की कमी थी. उन्होंने आगे कहा, "अब सब ठीक चल रहा है.

Advertisement

India Today की रिपोर्ट के अनुसार, एक यूजर ने घर दिखाने को कहा. इसके उन्होंने अपने फ्लैट की और फोटो अपलोड कीं. एक यूजर ने कहा, "बधाई हो भाई! यह बहुत खूबसूरत लग रहा है. सिर्फ़ 24 साल की उम्र में आपने बैंगलोर में घर खरीद लिया है, यह वाकई गर्व की बात है." एक अन्य यूजर ने उनकी आय और साइड हसल्स के बारे में पूछा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement