'भइया मत कहना, कैब के मालिक नहीं हो...', टैक्सी में यात्रियों के लिए लगा नियमों का बोर्ड वायरल

बेंगलुरु की एक कैब ड्राइवर का नोटिस बोर्ड इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. बोर्ड पर लिखे नियमों में साफ कहा गया है—कार का दरवाज़ा जोर से मत बंद करें, ड्राइवर को ‘भइया’ मत कहें और ऐटिट्यूड दिखाने की जरूरत नहीं है. आमतौर पर ऐसी बातें लोग कैब में बैठते ही नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन इस ड्राइवर की सख्त और सीधी भाषा ने इस बार इंटरनेट का ध्यान खींच लिया.

Advertisement
बेंगलुरु की एक कैब में लगे अनोखे नोटिस ने सोशल मीडिया पर बड़ी बहस छेड़ दी है (Photo: r/bangalore/Reddit) बेंगलुरु की एक कैब में लगे अनोखे नोटिस ने सोशल मीडिया पर बड़ी बहस छेड़ दी है (Photo: r/bangalore/Reddit)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 10:47 AM IST

बेंगलुरु की एक कैब में लगे अनोखे नोटिस ने सोशल मीडिया पर बड़ी बहस छेड़ दी है. एक यात्री ने रेडिट पर कैब की पिछली सीट पर चिपका ये बोर्ड शेयर किया, जिसमें ड्राइवर ने अपने सख्त और साफ नियम लिख रखे थे. तस्वीर सामने आते ही पोस्ट वायरल हो गई और लोग ड्राइवर की सोच को लेकर जमकर चर्चा करने लगे.

Advertisement

कैब ड्राइवर के सख्त नियम!

यात्री ने बताया कि यह बोर्ड ड्राइवर की सीट के पीछे लगाया गया था. इस पर छह नियम लिखे थे, जिनका लहजा एकदम स्ट्रेटफॉरवर्ड.कहीं-कहीं कड़वा और कई बार मजाकिया भी लगा. लेकिन हर लाइन ड्राइवर की रोजमर्रा की झुंझलाहट को साफ दिखाती है.

बोर्ड पर लिखा था:

“आप कैब के मालिक नहीं हैं.”

“कैब चलाने वाला ही इसका मालिक है.”

“अच्छे से बात करें और सम्मान दें.”

“दरवाज़ा धीरे बंद करें.”

“अपना ऐटिट्यूड पॉकेट में रखें, हमें मत दिखाएं.”

“मुझे ‘भैया’ मत कहो.”

“तेज चलाने को मत कहना.”

पोस्ट का कैप्शन था-कल अपनी कैब में यह मिला.

Reddit पर क्यों छिड़ी बहस?

पोस्ट सामने आते ही कॉमेंट्स की बरसात होने लगी.एक यूजर ने लिखा-मेरा तो पूरा सपोर्ट! कुछ यात्री ऐसे बर्ताव करते हैं जैसे कार उन्हीं की हो.दूसरे ने कहा-ऐटिट्यूड पॉकेट में रखो’… यह लाइन तो लाजवाब है. करारा और सच्चा जवाब!'

Advertisement

एक यूजर का कहना था कि ड्राइवर रोजाना कई तरह के प्रेशर का सामना करते हैं.राइडर्स की जल्दी, शॉर्टकट की डिमांड, तेज ड्राइविंग की फरमाइश…ये नियम दरअसल उनकी सीमाएं तय कर रहे हैं.किसी ने ‘भइया’ कहने पर रोक को लेकर लिखा-हर ड्राइवर को भैया कहना सच में अटपटा लगता है, समझ सकता हूं. एक और कमेंट था-दरवाजा धीरे बंद करना तो बेसिक मैनर्स है… और लोग फिर भी धड़ाम से बंद करते हैं.कुछ यूजर्स ने मजाक में कहा-यह ड्राइवर सब्र की सारी हदें पार कर चुका है… और अब दिल खोलकर बता रहा है.”

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement