जब एयरपोर्ट रनवे पर दौड़ने लगा भालू... एक दर्जन फ्लाइट्स हुईं रद्द, वीडियो वायरल

जापान के एक एयरपोर्ट पर भालू के घुस जाने के कारण कई उड़ानें रद्द कर दी गई. रनवे पर घुस आए भालू का वीडियो भी वायरल हो रहा है. वहां इन दिनों भालू के हमले के कई मामले सामने आ रहे हैं जो एक बड़ी समस्या बनती जा रही है.

Advertisement
जापान के एयरपोर्ट रनवे पर दिखा भालू (फोटो - X/@Reuters) जापान के एयरपोर्ट रनवे पर दिखा भालू (फोटो - X/@Reuters)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 जून 2025,
  • अपडेटेड 2:29 PM IST

एयरपोर्ट रनवे पर विमान टेकऑफ के लिए तैयार था. तभी सुरक्षाकर्मियों की नजर रनवे पर चहलकदमी करते एक भालू पर पड़ी. इसके बाद जंगली भालू को रनवे से खदेड़ने के लिए एयरपोर्ट सिक्योरिटी को खासी मशक्कत करनी पड़ी. ये वाकया जापान के यामागाटा हवाई अड्डे का है और रनवे पर दौड़ रहे भालू का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. 

Advertisement

वीडियो में देखा जा सकता है कि जापानी हवाई अड्डे पर अधिकारी रनवे पर फंसे काले भालू को भगाने का काफी प्रयास कर रहे हैं. इसके बावजूद वह रनवे पर घूम रहा है. इस वजह से एयर ट्रैफिक कंट्रोल को एक दर्जन उड़ानों को रद्द करना पड़ा. 

दिनभर में कई बार रनवे पर घुस आया भालू
भालू पहली बार गुरुवार की सुबह उत्तरी यामागाटा हवाई अड्डे पर दिखाई दिया, और अधिकारियों ने तुरंत परिचालन बंद कर दिया. फिर, दोपहर से ठीक पहले भालू पुनः रनवे पर दिखाई दिया और उड़ानें पुनः रोक दी गईं. वीडियो में देखा जा सकता है कि बार-बार रनवे पर आने वाले भालू को भागने के लिए एयरपोर्ट के सुरक्षाकर्मी गाड़ी से उसे खदेड़ने का प्रयास कर रहे थे. 

बार-बार खदेड़ने के बाद भी दिखाई दे रहे थे भालू 
खदेड़ने के बाद भालू जल्दी से भाग गया, लेकिन माना जाता है कि वह अभी भी साइट पर कहीं खुला घूम रहा है. द गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार, यामागाटा हवाई अड्डे के अधिकारी अकीरा नागाई ने एजेंस फ्रांस-प्रेसे को बताया कि ऐसी स्थिति को देखते हुए अब हमारे पास विमानों के आगमन की कोई व्यवस्था नहीं है. उन्होंने कहा कि दूसरी बार भालू के रनवे पर आ जाने के बाद एयरपोर्ट को बंद करने के कारण 12 उड़ानें रद्द करनी पड़ीं.शिकारियों को जाल लगाने के लिए बुलाया गया था और भालू को भागने से रोकने के लिए पुलिस को हवाई अड्डे के चारों ओर तैनात किया गया था. 

Advertisement

जापान में भालुओं के हमले में हो रहा इजाफा
जापान में भालुओं के साथ इंसानों का सामना होने के मामले रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं. अप्रैल 2024 तक 12 महीनों में 219 लोगों पर भालूओं ने हमला किया है, जिसमें छह मारे गए. पिछले महीने, मध्य जापान में एक गोल्फ टूर्नामेंट को भालू के दिखने के कारण समय से पहले ही समाप्त कर दिया गया था, हालांकि आयोजकों ने सुरक्षा सावधानियों का हवाला दिया था.

जलवायु संकट के कारण शहरी क्षेत्रों में बढ़ा है भालुओं का घुसपैठ
वैज्ञानिकों का कहना है कि जलवायु संकट के कारण खाद्य स्रोत और शीत निद्रा अवधि प्रभावित हो रही है. वहीं वृद्ध होते समाज के कारण मानव जनसंख्या में कमी आ रही है, जिसके कारण भालू बार- बार शहरी क्षेत्रों में आ रहे हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement