जॉब नहीं मिली तो ग्रेजुएट ने बाइक को बनाया स्टॉल... बन गया 'बीकॉम इडली वाला', VIDEO

इडली-सांभर बेचने वाले अविनाश के पिता का हार्ट अटैक से निधन हो गया था. जिसके बाद परिवार की जिम्मेदारी उनके सिर पर आ गई. अविनाश बताते हैं कि उन्होंने 2019 में बी.कॉम ऑनर्स कंप्लीट किया था. इसके बाद 3 साल तक मैकडॉनल्ड्स में काम किया, लेकिन पिछले 3 महीने से उनके पास कोई जॉब नहीं थी.

Advertisement
बाइक पर इडली-सांभर बेचता है युवक (Pic- Insta) बाइक पर इडली-सांभर बेचता है युवक (Pic- Insta)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 14 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 1:56 PM IST

पिता का हार्ट अटैक से निधन हो गया. घर की जिम्मेदारी सिर पर आ गई. नौकरी भी चली गई थी. रोजी-रोटी के लिए पिता की गिफ्ट की हुई बाइक पर ही स्टॉल खोल लिया और बेचने लगा इडली-सांभर. ये कहानी है B.Com ग्रेजुएट अविनाश की, जिनका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.  

फरीदाबाद की सड़कों पर इडली-सांभर बेचने वाले अविनाश वायरल वीडियो में कहते हैं कि उन्होंने 2019 में बी.कॉम ऑनर्स कंप्लीट किया था. इसके बाद 3 साल तक मैकडॉनल्ड्स में काम किया, लेकिन पिछले 3 महीने से उनके पास कोई जॉब नहीं थी. ऐसे में उन्होंने इडली और सांभर का स्टॉल लगाने का फैसला किया. 

Advertisement

मगर उनके पास इतने पैसे नहीं थे कि कोई दुकान किराये पर ले सकें, इसलिए उन्होंने बाइक पर ही अपना चलता-फिरता स्टॉल खोल लिया. ये बाइक अविनाश के दिवंगत पिता ने उन्हें 12वीं पास होने के बाद गिफ्ट की थी. 

दुर्भाग्य से पिछले साल हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया था, जिसके बाद परिवार की जिम्मेदारी अविनाश के सिर पर आ गई. अविनाश बताते हैं कि उनकी पत्नी साउथ इंडियन हैं. वह अच्छे से इडली और सांभर बना लेती हैं. इसी के चलते कुछ महीने पहले उन्होंने इडली-सांभर बेचना शुरू किया. अविनाश ने आगे बताया कि उनका डेढ़ साल का एक बेटा है. घर में मां और छोटे भाई-बहन भी साथ रहते हैं. 

वीडियो को फूड ब्लॉगर 'स्वैग से डॉक्टर' नाम के इंस्टाग्राम पेज से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक 6 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है. 50 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है. साथ ही हजारों लोगों ने इस पर कमेंट किए हैं. तमाम यूजर्स ने अविनाश के काम की तारीफ की है.  
 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement