महिला के लिवर में पल रहा था भ्रूण, डॉक्टर बोले- कभी नहीं देखा ऐसा केस

कनाडा में डॉक्टर्स को प्रेग्नेंसी का एक बेहद अनोखा केस देख को मिला. इसमें महिला के लिवर में भ्रूण पाया गया. डॉक्टर माइकल नार्वे ने बताया कि इसे एक्टोपिक प्रेग्नेंसी कहते हैं. और यह बहुत रेयर होता है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:48 PM IST
  • डॉक्टर्स को महिला के लिवर में मिला भ्रूण
  • कहा- पहली बार देखा ऐसा अनोखा मामला

कनाडा में एक्टोपिक प्रेग्नेंसी का एक रेयर मामला सामने आया है, जिसमें महिला के लिवर में भ्रूण पाया गया है. 'द सन' की खबर के अनुसार, कनाडा के मैनिटोबा में चिल्ड्रंस हॉस्पिटल रिसर्च इंस्टीट्यूट के बच्चों के डॉक्टर माइकल नार्वे ने यह खुलासा किया है.

उन्होंने बताया कि एक 33 साल की महिला का माहवारी काल 49 दिन का रहा और उसे 14 दिन तक लगातार ब्लीडिंग होती रही. तभी उन्होंने सोनोग्राफी में उसके लिवर को देखा तो उसमें एक भ्रूण नजर आया. उस महिला को एक्टोपिक प्रेग्नेंसी है जो बहुत रेयर होती है. 

Advertisement

डॉक्टर माइकल ने कहा कि हमने पेट में कई बार प्रेग्नेंसी देखी है लेकिन लिवर में प्रेग्नेंसी पहली बार देखी है. इस मामले में डॉक्टर महिला की जान तो बचा सकते हैं लेकिन लिवर में बढ़ते हुए भ्रूण की जान नहीं बचा सकते. माइकल ने इस पर एक वीडियो बनाकर अपने टिकटॉक अकाउंट पर भी शेयर किया है. 

इस वीडियो को दो दिन के अंदर 30 लाख से ज्यादा बार देखा गया है. और 17 हजार से ज्यादा कमेंट आए हैं. कई लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक यूजर ने लिखा, ''हम बच्चे और मां दोनों के लिए प्रार्थना करते हैं.'' दूसरे यूजर ने लिखा, ''ऐसा मामला मैंने पहली बार सुना है.'' वहीं, तीसरे यूजर ने लिखा, ''लिवर में भ्रूण का पाया जाना सच में एक अनोखा केस है.''

Advertisement
Photo: Tiktok/Michael Narvey

नेशनल सेंटर फॉर बॉयोटेक्नोलॉजी इन्फॉरर्मेशन के अनुसार, लिवर में प्रेग्नेंसी को एक्टोपिक प्रेग्नेंसी कहते हैं, जोकि बहुत रेयर होती है. इस तरह के अभी तक 14 केस देखे गए हैं. यह तब होता है जब एक अंडा गलत तरीके से फैलोपियन ट्यूब के नीचे चला जाता है. फैलोपियन ट्यूब अंडाशय को गर्भ से जोड़ने वाली ट्यूब होती हैं. यदि उनमें एक अंडा फंस जाता है, तो वह विकसित नहीं हो पाता और गर्भावस्था को बचाना मुश्किल हो जाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement