घर के कामकाज को लेकर पति और पत्नी (Husband & Wife) के बीच अकसर तकरार होती रहती है. लेकिन जब एक पति ने ये कहा कि घर की साफ-सफाई में उसका सबसे ज्यादा योगदान है तो पत्नी ने उसे सबक सिखाने की ठान ली. इसके लिए उसने बेहद अनोखा तरीका अपनाया. आइए जानते हैं पूरी कहानी...
'डेली मेल' की रिपोर्ट के मुताबिक, ये मामला अमेरिका के फ्लोरिडा में रहने वाले एक दंपति का है. पति का अपनी 27 वर्षीय पत्नी जैली गिल (Jalie Gil) से घर की साफ-सफाई को लेकर विवाद हो गया. क्योंकि पति का कहना था कि घर के कामकाज में वो ज्यादा मेहनत करता है. दोनों के बीच इसे लेकर बहस हो गई. फिर क्या था जैली ने अपने पति को सबक सिखाने का फैसला कर लिया.
उसने ऐलान कर दिया कि वो एक हफ्ते की स्ट्राइक (Strike) पर जा रही है. यानी इस दौरान जैली ने घर का कोई काम नहीं करने का फैसला किया. सात दिनों के लिए सबकुछ उसने अपने पति पर छोड़ दिया.
स्ट्राइक के दौरान जैली ने हफ्ते भर पति की साफ-सफाई पर नजर रखी और उसे कैमरे में रिकॉर्ड किया. फिर पूरे घटनाक्रम को अपने TikTok अकाउंट @wifestrike पर शेयर कर बताया कि पति ने घर का क्या हाल कर दिया. तस्वीरों के जरिए उसने दिखाया कि कैसे बाथरूम से लेकर किचन तक सबकुछ अस्तव्यस्त है.
कपड़े इधर-उधर पड़े हैं, हर सामान बिखरा पड़ा है. हर गुजरते दिन के साथ घर की हालत बिगड़ती गई. जैली कहती हैं कि कुछ दिन तो पति ने अच्छे से सफाई की, लेकिन फिर उनका जोश ठंडा पड़ गया. बाथरूम से लेकर किचन तक हर जगह समान बिखरा हुआ था. घर के हाल पर जब जैली ने सवाल किया तो पति ने कहा कि कुछ तो बच्चों ने किया है. फिलहाल पति को सबक सिखाने की जैली की यह तरकीब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.
aajtak.in