'तुम्हें बर्बाद कर देंगे...' बॉयफ्रेंड की शादी पर भड़कीं पूर्व प्रेमिकाएं, मैरिज हॉल के बाहर धरने पर बैठीं!

लड़कियों के ग्रुप ने युवक को अपना एक्स-बॉयफ्रेंड बताते हुए शादी रुकवाने की धमकी दे डाली. उनका कहना था कि युवक ने उनसे शादी का वादा किया था लेकिन ऐन मौके पर मुकर गया और अब वो दूसरी लड़की से शादी रचा रहा है. एक वीडियो में लड़कियों को मैरिज हॉल के बाहर प्रर्दशन करते हुए दिखाया गया है.

Advertisement
युवक की शादी में पहुंच गईं पूर्व प्रेमिकाएं (सांकेतिक फोटो- Getty) युवक की शादी में पहुंच गईं पूर्व प्रेमिकाएं (सांकेतिक फोटो- Getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 12 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:59 AM IST

एक युवक की शादी में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब लड़कियों का एक ग्रुप मैरिज हॉल के बाहर धरने पर बैठ गया. लड़कियों ने युवक को अपना एक्स-बॉयफ्रेंड बताते हुए शादी रुकवाने की धमकी देनी शुरू कर दी. उनका कहना था कि युवक ने उनसे शादी का वादा किया था लेकिन ऐन मौके पर मुकर गया और अब वो दूसरी लड़की से शादी रचा रहा है. मामला चीन के युन्नान प्रांत का है. 

Advertisement

चीनी सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में लड़कियों को मैरिज हॉल के बाहर प्रर्दशन करते हुए दिखाया गया है. लड़कियों का ग्रुप बकायदा बैनर-पोस्टर लेकर विरोध कर रहा था. इतना ही नहीं उन्होंने युवक को बर्बाद कर देने की भी धमकी दी. शादी में काफी देर तक हंगामा चलता रहा. 

साउथ चाइना मार्निंग पोस्‍ट के मुताबिक, चेन (सरनेम) नाम के युवक की 6 फरवरी को शादी थी. सारी तैयारियां हो चुकी थीं. इसी बीच लड़कियों का एक ग्रुप आया और मैरिज हॉल के बाहर धरने पर बैठ गया. उनके हाथ में बैनर थे जिसमें लिखा था- हम चेन की एक्स गर्लफ्रेंड हैं, यह शादी नहीं हो सकती. लड़कियों ने कहा कि अगर यह शादी हुई तो वो सबकुछ तहस-नहस कर देंगी.

मैरिज हॉल के बाहर धरने पर लड़कियां (Photo: Weibo)

प्रोटेस्‍ट देखकर काफी संख्‍या में लोग वहां जमा हो गए. दूल्हा और दुल्हन के पर‍िवार वाले भी हैरान रह गए. इसको लेकर चेन ने मीडिया को बताया कि इस घटना ने उसे बहुत शर्मिंदा किया है. पत्‍नी भी दूर हो गई. वह बात तक नहीं कर रही. 

Advertisement

हालांकि, चेन ने यह स्‍वीकार किया है कि उसकी बहुत सारी गर्लफ्रेंड्स रही हैं. लेकिन उन सबको वह ना कह चुका था. अब वह एक नई जिंदगी शुरू करना चाहता है. बकौल चेन- शुरू में अपरिपक्व था. गलत‍ियां हुईं थीं. लड़कियों को चोट भी पहुंचाई. लेकिन वो सब मेरा पास्ट था. 

चेन ने अपने पिछले रिश्तों के बारे में विस्तार से नहीं बताया, लेकिन यह जरूर कहा कि उसने अपनी पूर्व-गर्लफ्रेंड्स के साथ जो किया उसके लिए उसे खेद है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement