कोल्डप्ले कंसर्ट में CEO, HR हेड वाला वीडियो देखा, इसमें दिखी तीसरी महिला कौन है?

कोल्डप्ले कंसर्ट के कैमरे में कैद हुए टेक कंपनी के सीईओ एंडी बायरन और उनकी एचआर हेड क्रिस्टिन कैबोट के वीडियो में एक तीसरी महिला भी नजर आई, जो उसी कंपनी के एचआर सेक्शन में सीनियर अफसर हैं. अब इनको लेकर मीम्स वायरल हो रहे हैं.

Advertisement
कोल्डप्ले कंसर्ट के दौरान CEO और HR हेड के वायरल वीडियो का क्या है मामला (Photo - X/@PopCrave) कोल्डप्ले कंसर्ट के दौरान CEO और HR हेड के वायरल वीडियो का क्या है मामला (Photo - X/@PopCrave)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 6:54 PM IST

अमेरिका के मैसाचुसेट्स में फॉक्सबोरो स्थित जिलेट स्टेडियम में  कोल्डप्ले कंसर्ट के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि ये इवेंट चर्चा का विषय बन गया है. दरअसल, कंसर्ट के दौरान गायक क्रिस मार्टिन ने एक कपल की ओर इशारा किया और कैमरा अचानक से उस ओर मुड़ गया. इसके बाद स्क्रीन पर एक कपल एक दूसरे को हग करते दिखे. 

ये कपल कोई और नहीं बल्कि एक टेक टायकून और उनकी कंपनी की एचआर हेड थीं. कंसर्ट के दौरान इस वीडियो ने एक वायरल विवाद को जन्म दे दिया है. इस क्लिप में दिग्गज टेक कंपनी एस्ट्रोनॉमर के सीईओ एंडी बायरन कंपनी की चीफ पीपल ऑफिसर क्रिस्टिन कैबोट को पीछे से गले लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं.

Advertisement

चेहरा छुपाने की कोशिश करने लगीं कैबोट
क्रिस ने जैसे ही कहा कि अरे इन दोनों को तो देखो वैसे ही स्क्रिन पर एंडी और कैबोट दिखाई देने लगे. दोनों को जैसे ही अहसास हुआ कि दोनों का एक साथ वीडियो प्रसारित हो रहा है, एंडी ने कौबोट का हाथ छोड़ दिया और कैबोट स्पॉटलाइट के बीच अपना चेहरा छुपाने की कोशिश करने लगीं. 

कोल्डप्ले कंसर्ट के बन रहे मीम्स
एंडी और कैबोट का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. फिर इनके अफेयर की अफवाहें फैलने लगीं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद कोल्टप्ले कंसर्ट, एंडी बायरन और उनकी एचआर हेड के साथ ही उस एस्ट्रोनॉमर कंपनी के एचआर सेक्शन की एक और महिला ऑफिसर चर्चा में हैं. साथ ही सोशल मीडिया पर इनको लेकर तरह-तरह के मीम्स भी बन रहे हैं. 

Advertisement

एंडी और कैबोट के अलावा कंपनी की ये कर्मी भी वायरल
वीडियो में एक तीसरी महिला जो इन दोनों को देखने के बाद स्तब्ध दिखाई दे रही है. उसकी पहचान एस्ट्रोनॉमर में एचआर विभाग की वरिष्ठ निदेशक एलिसा स्टोडर्ड के रूप में हुई है. दरअसल, कंसर्ट के दौरान जैसे ही बायरन और कैबोट का वीडियो स्क्रीन पर आया. वैसे ही एलिसा स्टोडर्ड की मुंह को ढंकते हुए प्रतिक्रिया भी सामने आई.

 

कौन है एलिसा स्टोडर्ड?
एलिसा के लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, एलिसा स्टोडर्ड जनवरी 2025 में एस्ट्रोनॉमर में सीनियर डायरेक्टर ऑफ पीपल के रूप में शामिल हुई हैं. जब उन्होंने एस्ट्रोनॉमर जॉइन किया था , तो  उन्होंने लिंक्डइन पर लिखा कि मुझे यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि मैंने अपना अगला रोमांचक सफर एस्ट्रोनॉमर में क्रिस्टिन कैबोट और उनकी अद्भुत पीपल टीम के साथ शुरू किया है. मैं यहां पीपल ऑपरेशंस और स्ट्रैटेजी का नेतृत्व कर रही हूं.

कुछ दिनों पहले ही कैबोट ने एलिसा को किया था प्रमोट 
पिछले हफ़्ते ही, क्रिस्टिन कैबोट ने स्टोडर्ड को एचआर सेक्शन का उपाध्यक्ष नियुक्त किया था. कैबोट द्वारा इस पदोन्नति की पुष्टि करने वाला एक लिंक्डइन पोस्ट भी ऑनलाइन सामने आया है. अब कोल्डप्ले कंसर्ट में एंडी बायरन और क्रिस्टिन कैबोट की वीडियो में स्टोडर्ड के दिखाई देने के बाद सोशल मीडिया पर कई सारे मीम्स वायरल हो रहे हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement