अमेरिका के मैसाचुसेट्स में फॉक्सबोरो स्थित जिलेट स्टेडियम में कोल्डप्ले कंसर्ट के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि ये इवेंट चर्चा का विषय बन गया है. दरअसल, कंसर्ट के दौरान गायक क्रिस मार्टिन ने एक कपल की ओर इशारा किया और कैमरा अचानक से उस ओर मुड़ गया. इसके बाद स्क्रीन पर एक कपल एक दूसरे को हग करते दिखे.
ये कपल कोई और नहीं बल्कि एक टेक टायकून और उनकी कंपनी की एचआर हेड थीं. कंसर्ट के दौरान इस वीडियो ने एक वायरल विवाद को जन्म दे दिया है. इस क्लिप में दिग्गज टेक कंपनी एस्ट्रोनॉमर के सीईओ एंडी बायरन कंपनी की चीफ पीपल ऑफिसर क्रिस्टिन कैबोट को पीछे से गले लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं.
चेहरा छुपाने की कोशिश करने लगीं कैबोट
क्रिस ने जैसे ही कहा कि अरे इन दोनों को तो देखो वैसे ही स्क्रिन पर एंडी और कैबोट दिखाई देने लगे. दोनों को जैसे ही अहसास हुआ कि दोनों का एक साथ वीडियो प्रसारित हो रहा है, एंडी ने कौबोट का हाथ छोड़ दिया और कैबोट स्पॉटलाइट के बीच अपना चेहरा छुपाने की कोशिश करने लगीं.
कोल्डप्ले कंसर्ट के बन रहे मीम्स
एंडी और कैबोट का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. फिर इनके अफेयर की अफवाहें फैलने लगीं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद कोल्टप्ले कंसर्ट, एंडी बायरन और उनकी एचआर हेड के साथ ही उस एस्ट्रोनॉमर कंपनी के एचआर सेक्शन की एक और महिला ऑफिसर चर्चा में हैं. साथ ही सोशल मीडिया पर इनको लेकर तरह-तरह के मीम्स भी बन रहे हैं.
एंडी और कैबोट के अलावा कंपनी की ये कर्मी भी वायरल
वीडियो में एक तीसरी महिला जो इन दोनों को देखने के बाद स्तब्ध दिखाई दे रही है. उसकी पहचान एस्ट्रोनॉमर में एचआर विभाग की वरिष्ठ निदेशक एलिसा स्टोडर्ड के रूप में हुई है. दरअसल, कंसर्ट के दौरान जैसे ही बायरन और कैबोट का वीडियो स्क्रीन पर आया. वैसे ही एलिसा स्टोडर्ड की मुंह को ढंकते हुए प्रतिक्रिया भी सामने आई.
कौन है एलिसा स्टोडर्ड?
एलिसा के लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, एलिसा स्टोडर्ड जनवरी 2025 में एस्ट्रोनॉमर में सीनियर डायरेक्टर ऑफ पीपल के रूप में शामिल हुई हैं. जब उन्होंने एस्ट्रोनॉमर जॉइन किया था , तो उन्होंने लिंक्डइन पर लिखा कि मुझे यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि मैंने अपना अगला रोमांचक सफर एस्ट्रोनॉमर में क्रिस्टिन कैबोट और उनकी अद्भुत पीपल टीम के साथ शुरू किया है. मैं यहां पीपल ऑपरेशंस और स्ट्रैटेजी का नेतृत्व कर रही हूं.
कुछ दिनों पहले ही कैबोट ने एलिसा को किया था प्रमोट
पिछले हफ़्ते ही, क्रिस्टिन कैबोट ने स्टोडर्ड को एचआर सेक्शन का उपाध्यक्ष नियुक्त किया था. कैबोट द्वारा इस पदोन्नति की पुष्टि करने वाला एक लिंक्डइन पोस्ट भी ऑनलाइन सामने आया है. अब कोल्डप्ले कंसर्ट में एंडी बायरन और क्रिस्टिन कैबोट की वीडियो में स्टोडर्ड के दिखाई देने के बाद सोशल मीडिया पर कई सारे मीम्स वायरल हो रहे हैं.
aajtak.in