जमीन के नीचे निकला 2000 साल पुराना पीतल का हाथ, खुले कई अनसुलझे राज

यहां जमीन के नीचे पीतल का हाथ मिला है. जो 2000 साल पुराना बताया जा रहा है. इसकी खोज देश के उत्तरी हिस्से में हुई है. इसमें सबसे ज्यादा हैरानी की बात ये है कि हाथ में कई प्रतीक बने हुए हैं.

Advertisement
जमीन के नीचे मिला प्राचीन हाथ (तस्वीर- @BrianRoemmele/X) जमीन के नीचे मिला प्राचीन हाथ (तस्वीर- @BrianRoemmele/X)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 8:15 AM IST

दुनिया के तमाम देश अपने यहां मौजूद प्राचीन शहरों में खुदाई का काम करते रहे हैं. इससे उन्हें प्राचीन सभ्यता और इतिहास के बारे में काफी कुछ जानने को मिल जाता है. क्योंकि खुदाई में मिलने वाली चीजें बता देती हैं कि उस समय के लोग कैसे रहा करते थे. कुछ ऐसा ही स्पेन में भी हुआ. यहां जमीन के नीचे पीतल का हाथ मिला है. जो 2000 साल पुराना बताया जा रहा है. इसकी खोज देश के उत्तरी हिस्से में हुई है.

Advertisement

इसमें सबसे ज्यादा हैरानी की बात ये है कि हाथ में कई प्रतीक बने हुए हैं. हाथ में सबसे ऊपर शोधकर्ताओं ने देखा कि अजीब प्रतीकों की चार लाइन बनी हुई हैं. एक नए अध्ययन से पता चलता है कि ये प्रतीक प्राचीन पैलियोहिस्पैनिक भाषाओं से जुड़े हैं. ऐसा हो सकता है कि ये उस भाषा का हिस्सा हों, जो प्राचीन समय में स्पेन के बास्क में विकसित हुई हो. हाथ उस इलाके में मिला है, जहां वास्कोन्स जनजाति के लोग रहा करते थे. 

इस जनजाति से जुड़ी जो बातें पता चली हैं, उससे लगता है कि वो पढ़ी लिखी थी. क्योंकि ऐसी बहुत सी चीजें मिली हैं, जिन पर कई बातें लिखी मिली हैं. हालांकि अब पीतल का ये हाथ मिलने के बाद इस जनजाति के लोगों के भाषा से जुड़े रहस्य खुल सकते हैं. इस हाथ में एक छेद भी मिला है. जिसे लेकर शोधकर्ताओं का कहना है कि इसका इस्तेमाल घर के प्रवेश द्वार पर हाथ को टांगने के लिए होता होगा. 

Advertisement

हाथ पर लिखी बातों को पूरी तरह ट्रांसलेट नहीं किया गया है. इस पर एक शब्द sorieneku भी लिखा था. जिसका मतलब शुभ होता है. शोधकर्ता इस पीतल के हाथ के जरिए आगे और राज खुलने की उम्मीद कर रहे हैं. वास्कोनिक और इबेरियन क्षेत्रों में कई प्राचीन कलाकृतियां मिली हैं. शोधकर्ताओं का मानना ​​है कि यह हाथ उसी स्थान पर बनाया गया था, जहां से ये मिला है. क्योंकि इस क्षेत्र में पीतल एक आम सामग्री है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement