आनंद महिंद्रा ने शेयर किया पराठा बनाए जाने का VIDEO, अभिषेक बच्चन ने किया रिएक्ट

Anand Mahindra on X: वीडियो के कैप्शन में आनंद महिंद्रा ने लिखा है, 'पिज्जा किसे चाहिए, जब आपके पास पराठा है?' उनके इस पोस्ट पर बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन ने भी कमेंट किया है.

Advertisement
आनंद महिंद्रा ने पराठे का वीडियो शेयर किया (तस्वीर- एक्स) आनंद महिंद्रा ने पराठे का वीडियो शेयर किया (तस्वीर- एक्स)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 12:09 PM IST

उद्योगपति आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं. उनके सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर 10.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं. वो यहां नियमित रूप से ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर पोस्ट करते हैं. साथ ही आकर्षक कहानियों से जुड़े पोस्ट भी करते हैं. उन्होंने हाल में ही पराठा बनाए जाने का एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में आप काफी बड़े साइज का पराठा बनते देख सकते हैं.

Advertisement

वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है, 'पिज्जा किसे चाहिए, जब आपके पास पराठा है?' उनके इस पोस्ट पर बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन ने भी कमेंट किया है. उन्होंने लिखा है, 'सच.' वीडियो की शुरुआत में आप तवे पर एक बड़े आकार का पराठा बनते देख सकते हैं. इसमें पहले ढेर सारी फिलिंग की जाती है. इसके बाद पराठे को फ्राई किया जाता है. फिर इसे कुछ पीस में काटा जाता है. पराठे को छोटे पीस में काटे जाने के बाद इसे चटनी के साथ सर्व किया जाता है. इसके बाद बड़े बाउल में दही भी दी जाती है.

पोस्ट किए जाने के बाद से इस वीडियो को 1.1 मिलियन से अधिक व्यूज मिल गए हैं. वीडियो को 24 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है. बड़ी संख्या में लोग कमेंट करते हुए वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. एक यूजर ने कहा, '100 फीसदी पराठे की अलग अलग वैराइटी के बारे में सोचता हूं. आलू का, पनीर का, गोभी का, दाल का, पत्ता गोभी का, सब्जियां भरी हुई हों. गोल्डन होने तक, मसाला तड़का के साथ करारा होने तक फ्राइ हो. निजी तौर पर मुझे पिज्जा सादा लगता है. मैंने हाल में ही पिटाई पराठा का वीडियो देखा है. उसे भी ट्राय करना चाहता हूं.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'पिज्जा कभी पराठे की जगह नहीं ले सकता.' 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement