पीठ दर्द था तो एक के बाद एक पेन किलर लेती रही महिला... कुछ देर बाद हो गई मौत!

इंग्लैंड में एक महिला पीठ दर्द से परेशान थी. इससे छुटकारा पाने के लिए उसने कई तरह की पेन किलर दवाईयां खा ली, लेकिन उसे नहीं पता था कि दर्द से राहत के बदले उसकी जान ही चली जाएगी.

Advertisement
रीढ़ के दर्द से परेशान महिला ने गलती से ले ली पेनकिलर की ज्यादा डोज (Representational Photo - Pixabay ) रीढ़ के दर्द से परेशान महिला ने गलती से ले ली पेनकिलर की ज्यादा डोज (Representational Photo - Pixabay )

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 6:22 PM IST

इंग्लैंड के लंकाशायर में तीन बच्चों की मां की मौत गलती से पेन किलर की ज्यादा डोज की वजह से हो गई. उसने गलती से अपनी पीठ के लिए बहुत अधिक अलग-अलग दर्द निवारक दवाएं ले ली थीं.

मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक,  एमी बार्न्स नाम की एक महिला को रीढ़ की सर्जरी करवानी थी. सर्जरी के लिए उसे वेटिंग लिस्ट में डाला गया था. इससे पहले दर्द से निपटने के लिए उसने पेन किलर की गलती से बहुत सारी गोलियां खा ली. इस वजह से उसकी मौत हो गई. 

Advertisement

दवा खाने से पहले पी थी शराब
37 साल की एमी बार्न्स की मौत की जांच में बताया गया कि उन्होंने और उनके साथी जैक ने लंकाशायर स्थित अपने घर में सोने से पहले एक बोतल वाइन और टेकअवे का आनंद लिया था.

अगली सुबह उनका पार्टनर काम पर जल्दी निकल गया.  जब वह वापस लौटा, तो जैक ने उसे बिस्तर पर औंधे मुंह पड़ा पाया और उसे एहसास हुआ कि वह मर चुकी है. पैरामेडिक्स और पुलिस को बुलाया गया और एमी की मौत को शुरुआत में संदिग्ध माना गया. क्योंकि उसके चेहरे पर चोट और मुंह से खून निकलने का अंदेशा था.

नर्स का काम करती थी महिला
हालांकि, बाद में पता चला कि यह खून का जमाव था और एमी के वेप के नीचे सो जाने के कारण ऐसा हुआ था. पोस्टमॉर्टम सीटी स्कैन में मौत का कोई प्राकृतिक कारण नहीं पाया गया, लेकिन टॉक्सिकोलॉजी परीक्षणों से पता चला कि ब्लैकपूल और प्रेस्टन के अस्पतालों में नर्स का काम करने वाली एमी  ने अपनी मृत्यु से पहले कई दर्द निवारक दवाएं ली थीं. उसके शरीर में अल्कोहल की मात्रा भी बहुत कम थी. 

Advertisement

प्रेस्टन कोरोनर्स कोर्ट में हुई जांच में सहायक कोरोनर रिचर्ड टेलर ने कहा कि  दर्द निवारक दवाओं के कारण एमी की मौत नहीं हुई होगी, लेकिन इनके साथ-साथ सेवन से काफी बेहोशी हुई होगी, जो किसी अन्य कारण के अभाव में उसकी मौत का कारण बनी होगी.

रीढ़ की सर्जरी के लिए वेटिंग में थी
एमी के डॉक्टर ने एक बयान में कहा कि उनकी मृत्यु से पहले सात महीनों में उन्होंने कई बार सर्जरी के बारे में सलाह ली थी. जब वह सैलफोर्ड रॉयल अस्पताल में रीढ़ की सर्जरी के लिए वेटिंग में थीं, तब उन्हें पुराने पीठ दर्द से निपटने के लिए कई तरह की दर्द निवारक दवाएं दी गई थीं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement