आपने देखा होगी कि दुनिया में कई लोग अजीबोगरीब ढंग से पैसे कमाते हैं. इसमें लूट और ठगी के अलावा कुछ लोगों को अपना पसीना तो कुछ को अपने बाल बेचकर पैसे कमाते देखा गया है. पैसों के लिए फ्रॉड करने पर कई कानून के हत्थे चढ़ जाते हैं. लेकिन एक शख्स ने तो पैसों के लिए पंगे लेने की हद ही कर दी. उसने कानून को ही कमाई का हथियार बना लिया.
2600 लोगों पर किया केस
दरअसल, अमेरिका का एक शख्स सालों से लोगों पर केस दर्ज करके पैसे कमा रहा है. इस शख्स ने अभी तक की जिंदगी में करीब 2600 केस दर्ज किये हैं और उसमें से कई को जीत कर उससे मुआवजे के तौर पर करोड़ों कमाए हैं.
अपनी मां पर भी किया मुकदमा
सबसे पहले उसने अपनी मां पर खराब परवरिश का आरोप लगाकर केस किया था. इन केस में वो अपने आप को हुई तकलीफ से लेकर मानहानि के बदले तक मुआवजा मांगता है. इसी मुआवजे की राशि से अब वो मालामाल है. हालांकि सब कुछ कानून के जरिए होता है लेकिन जोनाथन को विकिपीडिया द्वारा दुनिया का सबसे बड़ा फ्रॉडस्टर कहा जाता है.
इतने सारे लोगों पर केस कर देने के कारण उसने वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना डाला है. गिनीज बुक ऑफ़ रिकार्ड्स के मुताबिक़, उसका नाम दुनिया में सबसे ज्यादा केस दर्ज करवाने वाले शख्स के तौर पर शामिल है. लेकिन यहां भी वह बाज नहीं आया.
इस रिकॉर्ड के लिए भी उसने केस दर्ज कर दिया. उसने गिनीज बुक ऑफ़ रिकार्ड्स पर ही केस दर्ज कर दिया. सबसे ज्यादा मजेदार और हैरानी की बात तो ये है कि जब कोई जज उसके मुकदमे में उसके खिलाफ फैसला सुनाता है तो ये जज पर भी मुकदमा ठोंक देता है.
aajtak.in