बिना वॉशिंग मशीन चंद सेकंड में कपड़ा सुखाने की निन्जा टेक्निक वायरल, लोग बोले - कमाल का है शॉर्टकट

इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक महिला बिना वॉशिंग मशीन के देसी जुगाड़ से भींगे कपड़े सुखाती दिखाई दे रही है.

Advertisement
कपड़ा सुखाने का देसी जुगाड़ (सोशल मीडिया ग्रैब) कपड़ा सुखाने का देसी जुगाड़ (सोशल मीडिया ग्रैब)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 2:05 PM IST

सोशल मीडिया पर तरह-तरह के वीडियो आए दिन वायरल होते रहते हैं. इनमें कुछ हाउस हैक के वीडियो होते हैं, तो कुछ देसी जुगाड़ के. ऐसे ही एक वीडियो ने इन दिनों सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है. देखते हैं आखिर ऐसा क्या है इस वीडियो में. 

इंटरनेट पर वायरल वीडियो को देख लोग यही बोल रहे हैं कि ये देसी जुगाड़ इंडिया के बाहर नहीं जानी चाहिए. दरअसल, वीडियो में बिना वॉशिंग मशीन के अपने खास जुगाड़ से कुछ सेकंड में ही भींगे कपड़ों को सुखाती एक महिला दिखाई दे रही हैं. 

Advertisement

कपड़ा सुखाने का नया तरीका
सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर @Arunk750 नाम के हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया गया है. इसका कैप्शन है - वाशिंग मशीन खराब हो जाये तो....कपड़ा सुखाने का नया तरीका. इसमें दिखाई दे रहा है कि एक महिला घर में पोछा लगाने वाले मॉप सेट में भींगे कपड़े डालकर उसका हैंडल घुमाकर उसे निचोड़ रही है. इससे कपड़ा काफी हद तक मशीन की तरह ड्राय हो जा रहा है. 

मॉप सेट से सुखाया कपड़ा
महिला एक के बाद एक कई सारे कपड़े बस कुछ सेकेंड में ही मॉप सेट में डालकर उसका हैंडल घूमा-घूमाकर सुखा देती है. ये वीडियो वाकई में चौंकाने वाला है. इस वीडियो पर कई सारे लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं. 

 

लोगों के तरह-तरह के आ रहे रिएक्शन
लोगों ने वीडियो को देख कर ढेर सारे कमेंट किये हैं. कुछ ने इसे कमाल का शॉर्टकट बताया. तो कुछ ने कहा ये तकनीक इंडिया से बाहर नहीं जानी चाहिए. कुछ ने इस जुगाड़ के फायदे तक गिना दिये. एक यूजर ने लिखा -  इससे बिजली की भी बचत होगी. दूसरे यूजर ने लिखा - यह तरीका सचमुच में चौंकाने वाला है, कभी सोचना भी नहीं था. एक ने लिखा - अच्छा दिमाग लगाया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement