खूबसूरत मॉडल के एक दांत की 'कीमत' 15 लाख, फैन्स ने दिया ये ऑफर

मॉडल Allie Rae ने बताया कि एक बार उनके एक फैन ने उनसे उनके दांत मांग लिए थे. उसका कहना था कि वो उनके दांतों से बहुत प्यार करता है. फैन ने दांत खरीदने की जिद पकड़ ली थी.

Advertisement
Photo: Allie Rae/Instagram Photo: Allie Rae/Instagram

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 20 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 3:08 PM IST
  • मॉडल से फैन ने की अजीब डिमांड
  • मॉडल ने कर दिया मना
  • खुद बताई आपबीती

एक अमेरिकी मॉडल ने सोशल मीडिया पर हुए एक विचित्र अनुभव के बारे में बताया है. मॉडल का नाम एली रे (Allie Rae) है. एली ने बताया कि एक फैन ने उनसे उनके दांतों की मांग कर दी थी. बदले में वो फैन मोटी रकम तक देने को तैयार था. फिर क्या हुआ, आइए जानते हैं पूरा किस्सा..? 

'डेली स्टार' की रिपोर्ट के मुताबिक, बोस्टन (Boston, America) की रहने वाली Allie Rae ने हाल ही में बताया कि एक बार उनके एक फैन ने उनसे उनके दांत मांग लिए थे. उसका कहना था कि वो उनके दांतों से बहुत प्यार करता है. फैन ने दांत खरीदने की जिद पकड़ ली थी.

Advertisement

दांतों के बदले 15 लाख का ऑफर!

हैरानी की बात तो ये है कि एली के उस फैन ने दांतों की कीमत भी लगा ली थी. उसने दांतों के बदले 15 लाख रुपये देने का ऑफर एली को दिया था. इतना ही नहीं उसने ये भी कहा था कि वो डेंटिस्ट का पूरा खर्च भी उठाएगा. यानी दांत निकलवाने और नए दांत लगवाने का खर्च फैन खुद उठाने वाला था. 

हालांकि, OnlyFans पर फैन की ये डिमांड सुनकर मॉडल एली के होश उड़ गए थे. उन्होंने फौरन उस फैन को मना कर दिया. लेकिन जब भी एली इस बारे में सोचती हैं, उन्हें हंसी आ जाती है. 

कौन हैं मॉडल एली? 

बता दें कि एली रे नर्स नर्स की छोड़कर पति संग एडल्ट कंटेंट शूट करती हैं. करीब 15 वर्षों तक नर्स का काम करने वाली एली ने कुछ साल पहले ही अपना नया करियर चुना. रिपोर्ट के अनुसार, इससे वो हर महीने लाखों रुपये कमाती हैं. आज उनके पास करोड़ों की संपत्ति है. लोग उन्हें Millionaire Allie Rae कहकर भी बुलाते हैं. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement