ये कैसी परंपरा? मां-बाप ने 16 साल की बेटी की लाश बेची, फिर किया ये काम

Ghost Bride Tradition: ये घटना झकझोर देने वाली है. एक कपल ने अपनी बेटी की मौत के बाद उसके शव को बेच दिया. ये सब एक परंपरा के तहत किया गया है. बेटी की उम्र 16 साल थी, जब उसने आत्महत्या कर ली थी.

Advertisement
कपल ने अपनी बेटी के शव को बेचा (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pexels) कपल ने अपनी बेटी के शव को बेचा (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pexels)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 3:01 PM IST

एक कपल पर आरोप है कि उन्होंने अपनी 16 साल की बेटी की लाश को बेच दिया. उसकी मौत आत्महत्या के कारण हुई थी. लड़की की लाश को 'घोस्ट ब्राइड' के तौर पर बेचा गया. कपल ने इस बेटी को गोद लिया था. एक शख्स ने उन पर ये आरोप लगाए हैं. पुलिस को जब घटना की सूचना दी गई, तो उसे कपल के पास से 66,000 युआन  (करीब 7.88 लाख रुपये) मिले. लेकिन पुलिस ने मुकदमा चलाने की बात से इनकार कर दिया.

Advertisement

इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. मामला चीन के शांडोंग प्रांत का है. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, आरोप लगाने वाले शख्स का दावा है कि वो मृतक लड़की का असली पिता है. इस कपल ने उसे गोद ले लिया था. शख्स ने कहा कि उसकी बेटी जियाओदान ने बिल्डिंग की 9वीं मंजिल से कूदकर बीते साल दिसंबर में आत्महत्या कर ली.

उसे गोद लिए माता पिता ने परेशान कर दिया था. उसने कहा कि उन्होंने और उनकी पत्नी ने जियाओदान को 2006 में किसी को गोद देने का फैसला लिया. क्योंकि इनके पहले से जुड़वां बच्चे थे. उनके पास इतने पैसे नहीं थे कि तीसरे बच्चे को पाल सकें. वो रिश्तेदार बनकर इस कपल के पास बेटी से मिलने आते रहते थे.

Advertisement

शख्स ने आरोप लगाया कि बेटी की मौत के बाद उसके शव की एक मरे हुए शख्स के शव से शादी कराई गई है. इसके बदले में इन्होंने पैसे लिए हैं. आपको बता दें, चीन में घोस्ट मैरिज यानी मरे हुए लोगों की शादी की परंपरा 3000 साल पुरानी है. कम विकसित ग्रामीण इलाकों में आज भी लोग इसका पालन करते हैं.

इनका मानना है कि अगर बिना शादी के किसी की मौत हो जाए, तो मरने के बाद वो अपने रिश्तेदारों को परेशान करता है. क्योंकि उसका मौत के बाद की दुनिया में कोई साथी नहीं होता. इसलिए उसकी शादी मरे हुए लोगों से करा दी जाती है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement