93 साल की दादी जिसे प्यार में मिला धोखा, हैरान कर देंगे Love Life के ये राज

महिला 93 साल की उम्र में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं. उनके कई मिलियन फॉलोअर्स हैं. उन्होंने अपनी डेटिंग से जुड़ी बातें लोगों को बताई हैं. उन्होंने बताया वो बीते साल किन लोगों से मिली थीं.

Advertisement
बुजुर्ग महिला ने जो अपने इश्क़ की दास्तां सुनाई वो हैरान करने वाली है बुजुर्ग महिला ने जो अपने इश्क़ की दास्तां सुनाई वो हैरान करने वाली है

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 7:36 PM IST

93 साल की एक बुजुर्ग महिला ने अपनी लव लाइफ से जुड़े राज दुनिया के सामने खोले. उन्होंने बताया कि अब तक कितने बॉयफ्रेंड बनाए, कितनों को जीवन से निकाल दिया. इनका नाम लिलियन ड्रोनियाक है. प्यार से लोग इन्हें ड्रोनियाक दादी बुलाते हैं. वो 93 साल की उम्र की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं. उनके टिकटॉक पर 12.6 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. उन्होंने अपनी डेटिंग से जुड़ी बातें लोगों को बताई हैं. उन्होंने बताया वो बीते साल कितने लोगों से मिली थीं.

Advertisement

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका के कनेक्टिकट की रहने वाली लिलियन ने अपनी पांच डेट के बारे में बताया है. इनमें से दो पुरुषों से वो गेमिंग एप पर मिलीं. एक से किसी के अंतिम संस्कार में. एक से बार में. और एक अन्य शख्स से इंस्टाग्राम पर.

उन्होंने अपने पोस्ट में कहा, 'जानिए उनके साथ क्या हुआ, एक ईमानदार नहीं था, एक की मौत हो गई, दो से मैंने ही बात करना बंद कर दिया और एक मेरा बॉयफ्रेंड बन गया.' उनके इस पोस्ट को टिकटॉक पर 12.8 मिलियन व्यूज मिले और इंस्टाग्राम पर 20 मिलियन व्यूज मिले.

फिर वो कहती हैं, 'आपको शायद ये जानकर हैरानी होगी कि मैंने कितनों को किस किया. मैंने सभी को किस किया.'वो कहती हैं, 'दो के पास मैं खुद चलकर गई और हैलो बोला. इसके बाद मैंने बाकी की बात उन्हें करने दी.

Advertisement

इनमें से एक आज मेरा बॉयफ्रेंड है. वो प्राइवेट रहता है और वहीं चाहता कि जब तक वो खुद न चाहे उसके बारे में किसी को कुछ पता चले. बाकी के पुरुष खुद चलकर आए. एक से इंस्टाग्राम पर मिली.' इंस्टाग्राम पर उनके 2.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं.

बच्चों की मदद से उनके साथ मैसेज पर बात की. वो आगे कहती हैं कि दो लोगों के साथ उन्होंने बात करना बंद कर दिया. क्योंकि ये घमंडी लगे और इन पर विश्वास नहीं किया जा सकता था. जबकि एक ने खुद ही बात करना बंद कर दिया, क्योंकि उसकी मौत हो गई. 

लिलियन ने अपने पोते के साथ यूट्यूब पर वीडियो बनाना शुरू किया था. 2012 में उन्हें टिकटॉक पर काफी फेम मिला. बीते साल उन्होंने एक पोस्ट शेयर कर कहा था कि वो डेटिंग के लिए तैयार हैं. ये उनकी 25 साल की पहली डेट होगी. साल 2000 में पति की मौत हुई थी, उसके बाद से किसी को डेट नहीं किया. उनका यही पोस्ट वायरल हो गया. उनके वीडियो को 71 मिलियन व्यूज मिले थे. उन्होंने वीडियो में ये भी कहा था कि वो मुफ्त का खाना खाने जाएंगी. अपने साथ पर्स लेकर नहीं जाएंगी. लिलियन तीन बच्चों की मां हैं, पांच की दादी हैं और उनके तीन पोते पोती हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement