'...तो मैं पास नहीं रहूंगा', सुनते ही फूट-फूटकर रोया बच्चा, वीडियो वायरल

एक व्यक्ति ने अपने पांच साल के पोते को बताया कि जीवन और मौत क्या होते हैं. दोनों सोफे पर बैठकर एक दूसरे से बातें कर रहे थे. जब बच्चे को पता चलता है कि वो अपने दादा को ज्यादा समय नहीं देख पाएगा और उसके बड़े होने पर वो उसके साथ नहीं होंगे तो वो रोने लगता है.

Advertisement
दादा ने पोते को मौत के बारे में बताया (तस्वीर- सोशल मीडिया) दादा ने पोते को मौत के बारे में बताया (तस्वीर- सोशल मीडिया)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 4:58 PM IST

एक 5 साल के बच्चे और उसके 90 साल के दादा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें दादा उसे समझाते हैं कि जीवन और मौत क्या होते हैं. बच्चे को वह बताते हैं कि वो उसे बड़ा होते नहीं देख पाएंगे और ना ही उसके आसपास रहेंगे. ये सुनकर बच्चा फूट-फूटकर रोने लगता है. दोनों सोफे पर बैठकर एक दूसरे को देखते हुए बातें करते हैं. लड़का पूछता है, 'जब मैं बड़ा हो जाऊंगा, तब क्या आप मेरे आसपास होंगे?' तो इसपर दादा जवाब देते हैं, 'नहीं, जब तुम बड़े हो जाओगे, तो मैं आसपास नहीं होऊंगा और तुम मुझे अब ज्यादा नहीं देख पाओगे.'

Advertisement

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, ये सुनकर लड़का उदास हो जाता है और रोना शुरू कर देता है. यह मामला चीन के लियाओनिंग प्रांत का है. दोनों की बातचीत का वीडियो चीन की सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

लड़का अपने हाथों से आंसुओं को पोंछता है, फिर पूछता है कि बुरे लोगों से निपटने का बेहतर सही तरीका क्या है? वो कहता है, 'अगर बदमाश आपके पास आएंगे तो आप उन्हें कैसे डराएंगे?' दादा बोलते हैं, 'मुझे नहीं पता.' बाद में जब लड़के ने पूछा कि बड़ा होकर उसके दादा कौन बन सकते हैं, तो उसके जवाब में वह कहते हैं कि वो खुद भी एक दिन दादा बनेगा. 

बच्चे के पिता ने क्या कहा?

बच्चे के पिता ने बताया कि जीवन और मृत्यु गंभीर मामले हैं लेकिन साथ ही वह अपने बेटे की मासूमियत से भी हैरान हैं. उन्होंने कहा, 'हम कुदरत के नियम के खिलाफ नहीं जा सकते लेकिन उसे स्वीकार कर सकते हैं.'

Advertisement

इस कहानी ने लोगों के दिल को छू लिया है. वीडियो को लाखों लोगों ने देखा है. वो इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने कहा, 'क्या मार्मिक लेकिन दिल दहला देने वाली बातचीत है.' एक अन्य शख्स ने कहा, 'मैं रो रोकर बाल्टियां भर रहा हूं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement