'घर में बैठकर खाऊंगा तो...', सड़क किनारे रूमाल बेचते 74 साल के बुजुर्ग का VIDEO VIRAL

उम्र के एक पड़ाव पर पहुंचकर आम तौर पर लोग नौकरी से रिटायर होकर घर पर आराम करते हैं. लेकिन मुंबई के बोरीवली स्टेशन पर रूमाल बेचते 74 साल के बुजुर्ग की कहानी प्रेरित करती है. हसन अली रिटायरमेंट के बाद 17 सालों से मुंबई के बोरीवली स्टेशन पर रूमाल बेच रहे हैं. हसन की कहानी सोशल मीडिया पर लोगों को प्रेरित कर रही है.

Advertisement
सोशल मीडिया पर छाया बुजुर्ग का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया बुजुर्ग का वीडियो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 4:34 PM IST

अगर आप जिंदगी में किसी भी कारण से निराश महसूस कर रहे हैं तो दुनिया में कई ऐसे लोग हैं जिनकी जिंदादिली से आपको बहुत कुछ सीखने की जरूरत है. इन्हीं में से एक हैं हसन अली. एक दशक से भी पहले नौकरी से रिटायर हो चुके अली का काम करने का जज्बा अभी भी जीवित है. हसन अब मुंबई के बोरीवली स्टेशन पर रूमाल बेचते हैं. Humans of Bombay ने इंस्टाग्राम पर हसन की इंस्पायरिंग स्टोरी शेयर की.

Advertisement

बातचीत में हसन ने बताया कि कभी वह एक जूते की दुकान पर सेल्समैन का काम करते थे और सामान बेचने की कला उन्हें आती है. बेचना एक कला है. अली कहते हैं- आपको व्यक्ति के कहे बिना यह जानने की जरूरत है कि वह  क्या चाहता है और उसे ठीक वैसा ही दें. मैंने सालों ऐसा करना सीखा है. मैं एक व्यक्ति को देखता हूं और मुझे पता चल जाता है कि वो क्या पसंद करेगा.

 

हसन आगे कहते हैं- 'नाम तो है हसन अली लेकिन लोग प्यार से काका कहते हैं. घर वाले बोलते हैं घर में बैठो और खाओ. घर में बैठूंगा तो और बीमार हो जाऊंगा. यहां नसीब का मिल जाता है. हसन ने आगे कहा- कहते हैं न, आसमान के तारे कोई गिन नहीं सकता और मुकद्दर की रोटी कोई छीन नहीं सकता, मुझे नसीब का मिल जाता है.'

Advertisement

हसन पिछले 17 सालों से रूमाल बेच रहे हैं. वह बताते हैं, "मेरे परिवार में मेरी एक प्यारी पत्नी है, एक बेटा, एक बहू और एक पोती है. सब बहुत अच्छे हैं. सभी मुझसे आराम करने के लिए कहते हैं! मेरा बेटा कहता है, ' कितना काम करोगे, अब्बा?' लेकिन मैं हमेशा उनसे कहता हूं कि मैं एक्टिव रहना चाहता हूं और बिस्तर पर नहीं पड़ना चाहता."
 
74 साल के अली के ग्राहक उन्हें प्यार से काका बुलाते हैं. हसन ने बताया "हर दिन, मैं अपने घर से एक बस लेता हूं और इन रूमालों को बेचने के लिए यहां आता हूं. सालों से, मैंने इतने परमानेंट कस्टमर बनाए हैं. वो सभी मुझे प्यार से काका कहते हैं. और मुझे भी अपने सभी कस्टमर्स से प्यार है." हसन की कहानी से सोशल मीडिया यूजर्स काफी इंस्पायर्ड महसूस कर रहे है. एक यूजर ने लिखा "काश मैं ऐसे लोगों के साथ बैठ पाता और जान पाता कि जिंदगी का दूसरा रूप कैसा है. बहुत कुछ सीखने को है."  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement