सोशल मीडिया पर "तौबा तौबा" गाने की धूम थमने का नाम ही नहीं ले रही है. हर दिन इस गाने पर किसी न किसी के डांस स्टेप्स की रील्स वायरल हो रही हैं. चाहे इंस्टाग्राम हो या फेसबुक, हर जगह लोग इस गाने पर थिरकते नजर आ रहे हैं और उनके डांस मूव्स धड़ल्ले से शेयर किए जा रहे हैं. ये गाना और उस पर बने डांस वीडियो इंटरनेट पर जमकर ट्रेंड कर रहे हैं, और लोगों का इसे लेकर क्रेज दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है.
इसी कड़ी में छोटी बच्ची का क्यूट डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि यह प्यारी बच्ची विकी कौशल के डांस स्टेप्स को फॉलो करती नजर आ रही है.बच्ची के जबरदस्त डांस मूव्स से लोगों की नजरें नहीं हट रही हैं.
यूजर @adorable_aanyaa द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में नन्ही डांसर की डांसिंग स्किल्स ने यूजर्स को हैरान कर दिया है। "तौबा तौबा" जैसे चार्ट-टॉपिंग हिट पर थिरकते हुए वह इतनी क्यूट लग रही है कि उसे बहुत सारा प्यार मिल रहा है. उसके बिंदास मूव्स और खिलखिलाती मुस्कान ने दुनियाभर के दर्शकों का मूड तुरंत ही खुश कर दिया है.
देखिए, कैसे इस छोटे से डांसिंग स्टार ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है!
कमेंट सेक्शन में इस नन्ही परफॉर्मर के लिए ढेर सारा प्यार उमड़ पड़ा है. एक यूजर ने लिखा, "कितनी क्यूट है ये,". एक अन्य कमेंट में मजाकिया अंदाज में कहा गया, "यह डांस का असली वर्जन है, और विक्की कौशल ने इसे बेवजह मुश्किल बना दिया.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर हर जगह इस गाने और इसके डांस मूव्स का क्रेज देखने को मिल रहा है. विक्की कौशल के जबरदस्त डांस स्टेप्स ने फैन्स के दिलों को छू लिया है, और अब छोटे से लेकर बड़े तक सभी इस ट्रेंड में भाग ले रहे हैं. इंस्टाग्राम, फेसबुक, और यूट्यूब पर लोग अपने-अपने वर्जन शेयर कर रहे हैं और ये गाना ट्रेंडिंग लिस्ट में टॉप पर बना हुआ है.
aajtak.in