'36 साल की वर्जिन हूं... जीवनसाथी की है तलाश', इस वजह से नहीं हो पा रही शादी!

36 साल की सोनाली कहती हैं कि वह ऐसे किसी अनजान को अपना शरीर नहीं सौंप सकती. उनके लिए सेक्स एक 'पवित्र और विशेष कार्य' है, इसलिए वह इसमें शामिल होने से पहले हर तरीके की जांच-पड़ताल कर लेना चाहती हैं. वह अपने मूल्यों और शर्तों पर ही रिलेशनशिप में आगे बढ़ेंगी.

Advertisement
अमेरिका में रहने वाली सोनाली ने पर्सनल लाइफ से जुड़ी बातें शेयर कीं (फोटो- यूट्यूब) अमेरिका में रहने वाली सोनाली ने पर्सनल लाइफ से जुड़ी बातें शेयर कीं (फोटो- यूट्यूब)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 17 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 3:42 PM IST

36 साल की भारतीय मूल की एक युवती का कहना है कि उनकी उम्र चाहे जितनी हो जाए लेकिन वह अपने मूल्यों और शर्तों पर ही रिलेशनशिप में आगे बढ़ेंगी. उन्होंने कहा कि वह अभी तक वर्जिन हैं और अपने लिए जीवनसाथी की तलाश कर रही हैं. इसके लिए वह कई लड़कों के साथ ब्लाइंड डेट पर जा चुकी हैं. हालांकि, उन लड़कों को यह यकीन करने में मुश्किल हुई कि युवती ने शादी से पहले सेक्स नहीं किया होगा. 

Advertisement

युवती का नाम सोनाली है. वह अमेरिका में पली-बढ़ी हैं और अभी वहीं रह रही हैं. पार्ट टाइम स्टैंडअप कॉमेडियन सोनाली हाल ही में 39 साल के कार्लोस के साथ डेट पर गईं. इस दौरान दोनों के बीच में खूब सारी बातें हुईं लेकिन बात फिर भी नहीं बनी. दरअसल, सोनाली को लड़का पसंद नहीं आया. 

न्यू जर्सी में रहने वाली सोनाली का कहना है कि उन्हें अपने सपनों के राजकुमार को ढूंढ़ना मुश्किल हो गया है. उनके लिए सेक्स एक 'पवित्र और विशेष कार्य' है, इसलिए वह इसमें शामिल होने से पहले हर तरीके की जांच-पड़ताल कर लेना चाहती हैं. सोनाली कहती हैं कि वह ऐसे किसी अनजान को अपना शरीर नहीं सौंप सकतीं. 

सोनाली कहती हैं- भारत में शादी से पहले सेक्स अभी भी टैबू है. मेरे माता-पिता ने इसके बारे में कभी भी बात नहीं की. ग्रैजुएशन के टाइम पैरेंट्स अरेंज मैरिज की योजनाएं बताते थे. हालांकि, मैं अरेंज मैरिज का सम्मान करती हूं लेकिन यह मेरे लिए नहीं है. 

Advertisement

'उनकी इच्छा सिर्फ मुझे बिस्तर तक ले जाने की थी' 

बकौल सोनाली- मैंने लगभग 5 साल तक वॉल स्ट्रीट में काम किया. लड़के मेरी तरफ अट्रैक्ट होते थे लेकिन मुझे यही लगता था कि उनकी इच्छा सिर्फ मुझे बिस्तर तक ले जाने की है. अगर वे मेरा इस्तेमाल कर गायब हो जाते तो मैं बहुत बुरा फ़ील करती.

सोनाली आगे बताती हैं कि उन्होंने अब तक 5 लोगों को किस किया है. लेकिन किसी के भी साथ चीजें आगे नहीं बढ़ सकीं. क्योंकि उनके आदर्श इसके आड़े आ गए. इस बीच वो एक ऐसे शख्स से भी मिली जो उन्हें पसंद था. लेकिन एक दिन आभास हुआ कि उसका जोर भी फिजिकल रिलेशन पर था. इससे सोनाली की इस बात को और बल मिला कि वो किसी ऐसे शख्स के साथ संबंध नहीं बना सकती, जो किसी दिन अचानक उन्हें छोड़कर चला जाए.

सोनाली ने कहा- मैंने अपनी जिंदगी में जिन 5-6 लोगों को डेट किया, उनमें से किसी के साथ रिलेशन आगे नहीं बढ़ सका. कई तो मेरे लुक को देखकर मुझसे संपर्क करते, लेकिन जब मैं उन्हें अपनी वैल्यूज के बारे में बताती तो वे गायब हो जाते. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement