दिल्ली: 16 मिनट में 18 किलोमीटर का सफर तय कर दिल अस्पताल पहुंचाया

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक मरीज में प्रतिरोपण के लिए एक दिल इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके में स्थित एक अस्पताल ले जाने के लिए एक ग्रीन कॉरिडोर स्थापित किया.

Advertisement

अमित कुमार दुबे

  • नई दिल्ली,
  • 06 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 11:49 PM IST

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक मरीज में प्रतिरोपण के लिए एक दिल इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके में स्थित एक अस्पताल ले जाने के लिए एक ग्रीन कॉरिडोर स्थापित किया. दिल को ले जाते वक्त एंबुलेंस ने 18 किलोमीटर से दूरी को केवल 16 मिनट में तय कर ली.

डॉक्टरों की एक टीम जयपुर से एक चार्टर्ड विमान से दिल लेकर यहां आयी थी. अंग ब्रेन डेड घोषित एक व्यक्ति के शरीर से निकाला गया था. यातायात पुलिस के उपायुक्त (दक्षिणी रेंज) हरेंद्र सिंह ने कहा कि दिल एक विशेष डिब्बे में रखा गया था और उसे हवाईअड्डे के टर्मिनल 1-डी से ग्रीन कॉरिडोर के रास्ते न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी के फोर्टिस एस्कॉर्ट्स अस्पताल ले जाया गया.

Advertisement

उन्होंने कहा कि यातायात पुलिस कर्मियों को रास्ते में यातायात की निगरानी के लिए तैनात किया गया था. दिल एक एंबुलेंस से अस्पताल लाया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement