IPS अफसर मनोज कुमार शर्मा की जिंदगी पर बनी फिल्म '12th Fail' अब भी चर्चा में है. इस फिल्म में उनके संघर्ष के साथ साथ लव स्टोरी के बारे में भी बताया गया है. अब उन्होंने अपनी पत्नी IRS अफसर श्रद्धा जोशी के साथ एक पुरानी तस्वीर शेयर की है. '12th Fail' फिल्म की बात करें, तो उसमें मनोज कुमार शर्मा का किरदार एक्टर विक्रांत मेस्सी ने और उनकी पत्नी श्रद्धा जोशी का किरदार एक्ट्रेस मेधा शंकर ने निभाया था.
अब उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है. इसमें वो अपनी पत्नी के साथ नजर आ रहे हैं. तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा है, 'शादी के कुछ दिन बाद का एक फोटो मिला आज.' उनका ये पोस्ट तेजी से वायरल हो गया है. कपल के मजबूत रिश्ते की लोग खूब तारीफ कर रहे हैं. कमेंट सेक्शन में लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वहीं इस पोस्ट को 1.6 मिलियन से अधिक लोगों ने देख लिया है. लोग पोस्ट को खूब लाइक और शेयर भी कर रहे हैं.
एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा, 'आप भाग्यशाली हो जो आपकी प्रेम कहानी आज पूरा देश देख रहा है और सराहना कर रहा है! खासकर श्रद्धा की, "मनोज तुम चाहे चक्की चलाओ या IPS बनो, मुझे जिंदगी तुम्हारे साथ काटनी है!" कठिनाइयों में अक्सर लड़कियां साथ छोड़ देती हैं!'
एक अन्य यूजर ने कहा, 'महोदय, आज आखिरकार आपकी फिल्म 12वीं फेल देखी. क्या अद्भुत कहानी है सर आपकी और श्रद्धा जी ने तो बस क्या बताऊं, जितना बोलूं उतना कम उनके बारे में. जीवन में एक ऐसा साथी मुझे भी मिला है और धन्य मानता हूं आपको और खुद को कि जीवन ने क्या कुछ नहीं दिखाया पर कोई ऐसा सदैव खड़ा रहा कंधे से कंधा मिलाकर. आपके किरदार को विक्रांत मेस्सी ने बिलकुल जीवंत कर दिया और मैं लगभग पूरी मूवी में रोया. आपको सलाम है सर.'
aajtak.in