शराबी जैसा लीवर है बदलना पड़ेगा..., 10 साल की बच्ची से डॉक्टरों ने कहा ऐसा, फिर खुद बदली जिंदगी

एक महिला ने बताया कि उसे डॉक्टरों ने 10 साल की उम्र में कहा था कि उसका लीवर खराब है और किसी शराबी के जैसा है. साथ ही कहा था कि 18 साल की उम्र तक मुझे हर हाल में लीवर ट्रांसप्लांट कराना होगा लेकिन मैंने बीमारी के ही खत्म कर दिया.

Advertisement
फोटो- सोशल मीडिया फोटो- सोशल मीडिया

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 12:39 PM IST

कई बार अच्छी खासी चल रही जिंदगी तब बोझ लगने लगती है जब किसी बीमारी के शिकार होने की बात पता लगती है. एक महिला के साथ ऐसा ही कुछ हुआ. 

एक महिला को केवल 10 साल की उम्र में बताया गया था कि उसका लीवर इतना खराब है कि मानो किसी शराबी का हो. तब उसे सिरोसिस नामक बीमारी का पता चला था, जो लीवर पर एक घाव होता है. उत्तरी आयरलैंड की 21 वर्षीय मेगन मैकगिलिन को डॉक्टरों ने बताया कि, भले ही वे यह नहीं जानते कि उसे यह बीमारी कैसे हुई, लेकिन इसके कारण अंततः उसका लीवर काम करना बंद कर सकता है.

Advertisement

18 साल की उम्र तक करना ही पड़ेगा ट्रांसप्लांट

बीबीसी के अनुसार, मेडिकल छात्रा, जिसने मिस ईस्ट बेलफास्ट 2023 भी जीता था, को बताया गया था कि 18 साल की उम्र तक उसका लीवर ट्रांसप्लांट जरूरी होगा. लेकिन मेगन ने इसको खारिज कर दिया और फिट और स्वस्थ रहने लगी, और 18 साल की उम्र तक डॉक्टरों ने देखा कि वह बेहतर है और 21 की उम्र तक ट्रांसप्लांट की जरूरत नहीं है.

21 की उम्र तक ठीक हो गया सबकुछ

डेली मेल की खबर के अनुसार, जब मेगन 21 साल की हुईं तो डॉक्टरों ने देखा कि उसे लीवर ट्रांसप्लांट की जरूरत ही नहीं है. सिरोसिस एक पुरानी लीवर की बीमारी है जिसमें लीवर की कोशिकाओं का नुकसान हो सकता है.

'रुक सकता है ब्लडफ्लो'

इस बीमारी में जब स्वस्थ लिवर टिशू नष्ट हो जाता है और उसके स्थान पर घाव वाले टिशू आ जाते हैं, तो यह लिवर में रक्त के प्रवाह को रोक सकता है. शुरुआती लक्षणों में भूख कम लगना, थकान और कमजोरी महसूस होना शामिल है. 

Advertisement

खुद को ठीक रखने के लिए किया इतना कुछ

खुद को ठीक करने के लिए मेगन ने स्पोर्ट्स से पूरी तरह दूरी बनाए रखी. साथ ही उसने नियमित व्यायाम के साथ एक स्वस्थ जीवन शैली बनाए रखना जारी रखा, जिसमें स्कूल के दिनों में वह नौकायन की आईरिश हाई परफॉर्मिंग टीम में शामिल रहीं. इस बीमारी का अत्यधिक शराब के सेवन से पुराना संबंध है, यही कारण है कि चिकित्सकों ने केवल 10 साल की उम्र में मेगन के जीवन की तुलना एक शराबी के जीवन से की. 'मैंने स्पष्ट रूप से कभी शराब नहीं पी है, और डॉक्टरों की बात सुनकर मेरी माँ हैरान रह गई.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement