Advertisement

ट्रेंडिंग

बाथरूम में थी महिला तभी निकला अजगर, चक्कर खाकर गिर पड़ी

आदित्य बिड़वई
  • 05 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 7:17 PM IST
  • 1/5

मुंबई में भांडुप के एक पालिका क्वार्टर में उस वक्त खलबली मच गई जब यहां बाथरूम में एक सात फुट लंबा अजगर निकला. अजगर को देखकर शौच करने गई महिला चक्कर खाकर गिर पड़ी. इसके बाद आनन-फानन में सर्प मित्रों को बुलाकर अजगर को पकड़ा गया.

  • 2/5


मिली जानकारी के अनुसार, पालिका क्वार्टर में रहने वाले विनय ढोबले के शौचालय में एक सात फुट लंबा अजगर निकला. अजगर को देखकर ढोबले की पत्नी चक्कर खाकर गिर पड़ी. उसके गिरने की आवाज सुनकर जब घर वाले बाथरूम की ओर गए तो उनके होश उड़ गए.

  • 3/5

घर वालों ने देखा कि शौचालय में अजगर बैठा हुआ है. इसके बाद सर्प मित्रों को इसकी सूचना दी गई और अजगर को पकड़ लिया गया. इस बारे में विनय ढोबले ने बताया कि हमारा घर पहली मंजिल पर है. जब पत्नी बाथरूम गई तो उन्होंने देखा कि वहां अजगर बैठा हुआ है.

Advertisement
  • 4/5

यह देख वह डर गई और चक्कर खाकर गिर पड़ी. उनकी आवाज सुनकर हम बाथरूम की ओर गए तो हम भी डर गए. अजगर को पकड़ लिया गया है. हम रात भर सो नहीं सके.

  • 5/5

सर्प मित्र हसमुख वलंजू ने बताया कि अजगर 7 फुट का था. जिसे पकड़ने में आधे घंटे से ज्यादा का वक्त लगा. अजगर ड्रेनेज पाइप से शौचालय में आया होगा. फिलहाल अजगर को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया गया है.

Advertisement
Advertisement