Advertisement

ट्रेंडिंग

थाने में लोटा-बाल्टी लेकर आईं महिलाएं, सिर झुकाकर बैठ गया SHO

aajtak.in
  • 30 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 11:38 AM IST
  • 1/5

बारिश को लेकर अलग-अलग समाज में अलग-अलग मान्यताएं हैं. लोग बारिश नहीं होने पर तरह-तरह 'जुगाड़' करने का दावा करते रहे हैं. कई दावे अंधविश्वास पर आधारित होते हैं. वहीं सोशल मीडिया पर एक ऐसी फोटो सामने आई है जिसमें महिलाओं का एक समूह पुलिस अफसर को नहला रहा है.

  • 2/5

महिलाओं ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि उन्हें लगता है, इससे बारिश हो जाएगी. ट्विटर पर यूपी पुलिस के ऑफिसर सचिन कौशिक @upcopsachin ने इस फोटो को शेयर किया है.

  • 3/5

कौशिक के ट्विटर प्रोफाइल के मुताबिक, वे जीआरपी आगरा के एसपी के पीआरओ हैं. उन्होंने लिखा- जनपद सिद्धार्थनगर, 2015. महिलाओं का एक झुंड लोटा, बाल्टी और जग में पानी लिए थाने में प्रवेश किया.

Advertisement
  • 4/5

सचिन कौशिक के मुताबिक, थाने वाले अचंभित रह गए. पुलिस वालों की समझ से ये परे था कि माजरा क्या है? तभी एक महिला बोली- साहब, वर्षा नहीं हो रही, यहां मान्यता है कि इलाके के राजा को नहलाया जाए तो वर्षा हो जाती है.

  • 5/5

फोटो में दिखता है कि पुलिस अफसर चुपचाप बैठ गए हैं और महिलाएं उन्हें पानी से नहला रही हैं. शेयर किए जाने के बाद ये फोटो ट्विटर पर वायरल हो रही है. इस पर कई लोगों ने दिलचस्प प्रतिक्रियाएं दी हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement