Advertisement

ट्रेंडिंग

MLA की बेटी के बाद एक और लड़की ने की मर्जी से शादी, शेयर किया VIDEO

aajtak.in
  • 14 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 9:47 AM IST
  • 1/6

उत्तर प्रदेश के अमरोहा की एक लड़की का वीडियो सामने आया है जिसमें वह अपनी मर्जी से शादी करने की बात कह रही है. वीडियो में लड़की कहती है- 'मेरा नाम अनामिका है. मेरे पिता जी का नाम विजेंद्र गिरी है. मेरे घर वाले मेरी शादी कहीं और करना चाहते थे. लेकिन मैंने और मगन सिंह ने शादी कर ली है.' हालांकि, पिता ने कहा है कि बेटी को टॉर्चर करके जबरन बयान दिलवाए जा रहे हैं. (फोटो में अनामिका और साक्षी)

  • 2/6

वीडियो में लड़की ने कहा है कि वह एडल्ट है. उनकी उम्र 21 साल है. अनामिका ने वीडियो में सुरक्षा की मांग की है. उन्होंने कहा है कि अगर उन्हें या ससुराल वालों को कुछ हो जाता है तो इसके लिए उनके घर वाले जिम्मेदार होंगे.

  • 3/6

अनामिका के पिता विजेंद्र गिरी ने अपनी बेटी के वीडियो को झूठा बताया है. उन्होंने कुछ लोगों पर अपहरण और लूटपाट करने का आरोप भी लगाया. उन्होंने थाने पहुंचकर लड़की को बरामद करने की मांग की.

Advertisement
  • 4/6

अनामिका बीएससी की छात्रा बताई जाती है. उन्होंने अलग जाति के लड़के से आर्य समाज मंदिर में शादी करने की बात कही है. वहीं, अनामिका के पिता ने लड़की के वापस आने को लेकर आत्मदाह और धर्म परिवर्तन की धमकी दी है.

  • 5/6

अनामिका के पिता ने लड़की के बरामद नहीं किए जाने पर आत्मदाह की धमकी भी दी. उन्होंने यह भी दावा किया कि अगर वे किसी कारणवश आत्मदाह करने में सफल नहीं होंगे तो वे मुस्लिम धर्म अपना लेंगे.

  • 6/6

आपको बता दें कि यूपी के बरेली से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक राजेश मिश्रा की बेटी साक्षी मिश्रा की अपनी मर्जी से शादी करने का मामला चर्चा में है. साक्षी ने दलित लड़के अजितेश से शादी कर ली थी और वीडियो शेयर कर सुरक्षा की गुहार लगाई थी.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement