Advertisement

ट्रेंडिंग

ब्रिटेन की अनोखी शादी, कपल ने वेडिंग में QR कोड लगाकर जुटाया हनीमून का खर्चा

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 2:07 PM IST
  • 1/9

शादी को यादगार बनाने के लिए लोग हमेशा कुछ हटकर करने की कोशिश करते हैं. कहीं दूल्हन की एंट्री को खास बनाया जाता है, तो कहीं ऐसा इंतज़ाम किया जाता है जिससे शानो-शौकत का अंदाज़ा लगे. मक़सद सिर्फ इतना होता है कि ये लम्हा यादगार बने और मेहमान इसे कभी न भूलें.
(Photo-Pexel)

  • 2/9

ब्रिटेन के एक कपल ने अपनी शादी को जिस अंदाज में खास बनाया, उसने सबका ध्यान खींच लिया. यहां गिफ्ट्स की जगह मेहमानों से सीधे हनीमून फंड जुटाने का तरीका अपनाया गया.
(Photo-Pexel)

  • 3/9

ब्रिटेन के बकिंघमशायर में रहने वाले क्रिस मार्टिन और ताशा व्हाइट ने हाल ही में शादी की. इस मौके पर उन्होंने 140 मेहमानों के बीच कार्ड मशीन और QR कोड लगाया, ताकि गिफ्ट्स की जगह लोग सीधे उनके हनीमून फंड में पैसा डाल सकें.

(Photo-Pexel)

Advertisement
  • 4/9

शादी के अगले ही दिन दोनों हनीमून पर मैक्सिको रवाना होने वाले थे, लेकिन इसके लिए उन्हें पैसों की जरूरत थी. यही वजह रही कि उन्होंने अपने रिसेप्शन में गिफ्ट्स की जगह टैप-एंड-पे का इंतजाम कर दिया.

(Photo:Pexel)

  • 5/9


क्रिस मार्टिन, जो मर्सिडीज में काम करते हैं, इस आइडिया के पीछे की वजह भी बताई. उन्होंने कहा, कि हमारे पास पहले से घर और जरूरत की सारी चीज हैं. किसी को पांच टोस्टर और दस कॉफी मशीन की जरूरत नहीं होती. हमें असल में अपने ड्रीम हनीमून को सच करने के लिए मदद चाहिए थी.

(Photo-Pexel)

  • 6/9

इस मौके पर कार्ड मशीन और QR कोड उपलब्ध कराने वाली कंपनी Lopay के फाउंडर रिचर्ड कार्टर ने भी खुशी जताई. उन्होंने कहा कि इससे मेहमानों के लिए गिफ्ट देने की प्रक्रिया बेहद आसान हो गई. और सच कहें तो कुछ गेस्ट तो सेलिब्रेशन में ज्यादा उदार हो गए.

(Photo-Pexel)

Advertisement
  • 7/9

QR कोड के पास लगे साइन बोर्ड पर लिखा था-कंजूसी मत करो, हमारे फ्लाइट का खर्चा उठाओ.यह आइडिया सुनने में भले अजीब लगे, लेकिन मेहमानों को यह खूब भाया. एक गेस्ट ने कहा कि आजकल शादी में गिफ्ट्स की जगह पैसे देना ही सबसे आम है. यह तरीका कैश या बैंक ट्रांसफर से कहीं आसान और मजेदार था.

(Photo: Pexel)

  • 8/9

क्रिस के मुताबिक, आजकल लोग नकद कम ही रखते हैं, ऐसे में यह मेहमानों के लिए आसान और मजेदार विकल्प था. उन्होंने बताया कि जैसे-जैसे शराब के पैग बढ़ते गए, लोग और ज्यादा उदार होते गए.

(Photo-Pexel)

 

  • 9/9

शादी के अगले ही दिन दोनों हनीमून के लिए मैक्सिको रवाना हो गए. कपल का कहना था कि इस अनोखे अंदाज़ से उनकी खुशी में मेहमानों की खुशी भी शामिल हो गई. हनीमून का खर्च भी निकल आया और यादगार पल भी बन गया. अब लगता है कि शादी का यह तरीका दुनिया भर में वायरल हो सकता है.

(Photo-AP)

Advertisement
Advertisement
Advertisement