Advertisement

ट्रेंडिंग

3 बच्चों के पिता हैं शरमन जोशी, प्रेम चोपड़ा की बेटी से की है शादी

aajtak.in
  • 23 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 8:46 AM IST
  • 1/10

बॉलीवुड अभिनेता प्रेम चोपड़ा ने हाल ही में अपना जन्मदिन मनाया है और वो 82 साल के हो गए हैं. अपने 50 साल से भी ज्यादा समय के फिल्मी करियर में उन्होंने 320 फिल्में की हैं. अपनी ज्यादातर फिल्मों में उन्होंने विलेन का रोल निभाया लेकिन असली जिंदगी में वो अपने शांत स्वभाव के लिए जाने जाते हैं.

  • 2/10

प्रेम चोपड़ा की तीन बेटियां प्रेरणा चोपड़ा, पुनीता चोपड़ा और रकिता चोपड़ा हैं. उनकी बेटी प्रेरणा ने साल 2000 में बॉलीवुड एक्टर शरमन जोशी से शादी की थी.

  • 3/10

खबरों की मानें तो दोनों की मुलाकात पहली बार कॉलेज में हुई थी और शरमन जोशी और प्रेरणा एक- दूसरे को देखते ही पसंद करने लगे थे. पहले दोनों दोस्त बने और समय के साथ- साथ दोनों की दोस्ती गहरी होती चली गई.

Advertisement
  • 4/10

दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे थे और साल 1999 में उन्होंने डेटिंग शुरू की.

  • 5/10

एक- दूसरे को लगभग 1 साल तक डेट करने के बाद साल 2000 में उन्होंने शादी करने का फैसला किया और 15 जून 2000 को दोनों ने शादी कर ली.

  • 6/10

शरमन गुजराती परिवार से ताल्लुक रखते हैं इसलिए दोनों की शादी गुजराती रीति- रिवाजों से हुई. शादी में करीबी लोग और दोस्त ही शामिल हुए.

Advertisement
  • 7/10

एक वेबसाइट से बात करते हुए शरमन ने बताया था कि उन्होंने कभी एक- दूसरे को प्रपोज नहीं किया. वो जानते थे कि वो एक- दूसरे के लिए ही बने हैं.

  • 8/10

बता दें कि साल 2005 में अक्टूबर महीने में दोनों एक बेटी के पेरेंट्स बने जिसका नाम ख्याना (Khyana) रखा गया. इसके बाद जुलाई 2009 में दोनों के दो जुड़वा बेटे वारयान और विहान (Vaaryan and Vihaan) हुए.

  • 9/10

शरमन ने साल 1999 में आर्ट फिल्म 'गॉडमदर' से फिल्मी डेब्यू किया, लेकिन उन्हें पहचान साल 2001 में फिल्म 'स्टाइल' से मिली.

Advertisement
  • 10/10

साल 2009 में उन्होंने अभिनेता आमिर खान के साथ फिल्म '3 इंडियट्स' में काम किया था. फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी. (Pictures: Facebook/SharmanJoshi से भी ली गईं हैं)

Advertisement
Advertisement