Advertisement

ट्रेंडिंग

16 साल की है ये 'प्लस साइज' मॉडल, इन्हें देखकर पतली मॉडल्स को भूल जाएंगे

aajtak.in
  • 30 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 8:50 AM IST
  • 1/12

अगर आप किसी मॉडल के बारे में सोचते हैं तो आपके दिमाग में कैसी इमेज आती है? कोई खूबसूरत सी लड़की जो काफी पतली है, है ना? लेकिन हम आपको एक ऐसी मॉडल के बारे में बता रहे हैं जो ऐसी धारणा को तोड़ती हैं कि मॉडल्स केवल पतली ही होती हैं.

  • 2/12

नताली नोतनबूम (Natalie Nootenboom) 16 साल की हैं और वो अच्छी तरह जानती हैं कि इस उम्र में वो अपनी जिंदगी से क्या चाहती हैं. वो इस धारणा को तोड़ना चाहती हैं कि एशिया की मॉडल्स क्यूट और पतली होती हैं.

  • 3/12

नताली ने बताया कि जब वो बड़ी हो रही थीं तब वो लंबी थीं, बड़ी थीं और काफी अजीब दिखती थीं. जैसा लोग चाहते थे कि मैं दिखूं मैं उससे बिल्कुल अलग दिखती थी, मैं लोगों से कहना चाहती हूं कि क्या आप जानते हैं कि हम सब अलग हैं?

Advertisement
  • 4/12

उनका मानना है कि ऐसा नहीं हो सकता कि हम कोई सांचा बनाएं और हर कोई उस सांचे में फिट हो जाए.

  • 5/12

एक अंगेजी वेबसाइट से बात करते हुए नताली का कहना है कि आप अलग- अलग लोगों के बिना विविधता की बात नहीं कर सकते.

  • 6/12

नताली अपने मॉडलिंग करियर का श्रेय अपनी बड़ी बहन यूमी को देती हैं जो प्लस साइज हैं और मॉडल भी हैं. नताली का कहना है कि उन्होंने मुझे खुद से प्यार और इज्जत करना सिखाया है.

Advertisement
  • 7/12

नताली का कहना है कि अगर आप अपना बेस्ट दे रहे हैं फिर भी प्लस साइज हैं तो इसमें ऐसा कुछ भी नहीं है कि आप खुद से नफरत करने लगें या खूबसूरत दिखने के लिए फेकनेस का इस्तेमाल करें.

  • 8/12

बता दें कि नताली डीजे स्टीव आओकी की भतीजी हैं.

  • 9/12

आगे देखें नताली की खूबसूरत तस्वीरें. (Pictures: natalienootenboom)

Advertisement
  • 10/12


  • 11/12


  • 12/12


Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement