Advertisement

ट्रेंडिंग

ये हैं प्रियंका चोपड़ा की हमश्क्ल, इन्हें देखकर अच्छे- अच्छे लोग खा जाते हैं धोखा

aajtak.in
  • 04 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 10:17 AM IST
  • 1/15

बिग बॉस सीजन 11 को लेकर चर्चा शुरू हो चुकी है कि इसमें कौन- कौन नजर आ सकता है. इसी लिस्ट में एक नाम नवप्रीत बांगा का. नवप्रीत को बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा की डुप्लीकेट भी कहा जाता है. आगे तस्वीरों में देखें कौन हैं प्रियंका की तरह लगने वाली नवप्रीत.

  • 2/15

खबरे हैं कि नवप्रीत बिग बॉस में नजर आ सकती हैं और वो यहां 'आम आदमी' की लिस्ट में शामिल होंगी.

  • 3/15

नवप्रीत कनाडा की रहने वाली हैं और फिटनेस व्‍लॉगर हैं.

Advertisement
  • 4/15

हालांकि अभी इस तरह की कोई पुष्टि उनकी तरफ से नहीं हुई है.

  • 5/15

बिंदास और खुशमिजाज रहने वाली नवप्रीत के लिप्‍स भी प्रियंका की तरह ही हैं.

  • 6/15

नवप्रीत का चेहरा हूबहू बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका से मिलता है लोग अक्‍सर उन्‍हें देखकर धोखा खा जाते हैं.

Advertisement
  • 7/15

नवप्रीत पर प्रियंका चोपड़ा की तरह दिखने का इतना भूत सवार है कि उन्‍होंने अपने हाथ पर प्रियंका की तरह टैटू बनवाया है.

  • 8/15

नवप्रीत सोशल मीडिया पर खूब एक्‍टिव रहती हैं और अक्सर अपने वीडियो और तस्वीरें वहां शेयर करती हैं.

  • 9/15

इंस्टाग्राम पर नवप्रीत के 1.5 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.

Advertisement
  • 10/15

आगे देखें नवप्रीत की तस्वीरें. (तस्वीरें Instagram से ली गई हैं)

  • 11/15


  • 12/15


  • 13/15


  • 14/15


  • 15/15


Advertisement
Advertisement