Advertisement

ट्रेंडिंग

पहली मुलाकात के बाद क्यों फिर काजोल से मिलना नहीं चाहते थे अजय?

aajtak.in
  • 05 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 3:43 PM IST
  • 1/10

हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'बादशाहो' बॉक्सऑफिस पर बढ़िया कमाई कर रही है. हम आपको फिल्म में भवानी सिंह का रोल निभाने वाले अभिनेता अजय देवगन की जिदंगी के बारे में कुछ खास बातें बता रहे हैं.

  • 2/10

अजय देवगन ने साल 1995 में अभिनेत्री काजोल से शादी की थी लेकिन उनका नाम कई और अभिनेत्रियों के साथ भी जुड़ चुका है. इस लिस्ट में एक नाम एक्ट्रेस रवीना टंडन का भी है. खबरों की मानें तो अजय और रवीना रिलेशनशिप में थे कि तभी अजय की जिंदगी में करिश्मा की एंट्री हुई. करिश्मा की वजह से अजय ने रवीना से ब्रेकअप कर लिया.

  • 3/10

अजय से ब्रेकअप के बाद रवीना इतनी परेशान हो गई थीं कि उन्होंने सुसाइड करने की भी कोशिश की थी. हालांकि एक इंटरव्यू में अजय देवगन ने कहा था कि रवीना को साइकायट्रिस्ट (मनोचिकित्सक) की जरूरत है. अजय से जब उन कथित लेटर्स के बारे में पूछा गया जो उन्होंने रवीना को लिखे थे तो उनका कहना था, 'लेटर्स? कौन से लेटर्स?' उन्हें (रवीना) कहो कि वो उन लेटर्स को छपवाएं, मैं भी देखना चाहता हूं कि वो कितनी कल्पना कर सकती हैं.

Advertisement
  • 4/10

इसके अलावा उनका नाम अभिनेत्री कंगना रनौत के साथ भी जुड़ चुका है. बताया जाता है कि फिल्म 'वंस अपॉन अ टाइम' की शूटिंग के समय दोनों के बीच अफेयर था हालांकि खबरों के मुताबिक यह कैजुअल रोमांस था जिसमें दोनों ने एक- दूसरे से किसी तरह की कोई अम्मीद नहीं रखी थी. कहा यह भी जाता है कि अजय देवगन के कहने पर ही 'रासकल्स' और 'तेज' जैसी फिल्मों में कंगना को रोल दिया गया था.

  • 5/10

कहा जाता है कि अजय जब पहली बार काजोल से मिले थे तो वो उन्हें बिलकुल भी पसंद नहीं आईं थीं. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि फिल्म 'हलचल' की शूटिंग शुरू होने से पहले मैं एक बार काजोल से मिला था और सच कहूं तो मैं फिर से उनसे मिलने का बहुत इच्छुक नहीं था. जब आप पहली बार उनसे मिलते हो वो बहुत ही लाउड, घमंडी और बातूनी लगती है. पर्सनेलिटी के मामले में हम दोनों एक- दूसरे से बहुत अलग हैं, लेकिन मैं मानता हूं कि जो होने के लिए बना है वो होकर रहेगा.

  • 6/10

अजय देवगन के पास अपना प्राइवेट जेट है. वो बॉलीवुड के पहले ऐसे स्टार हैं जिनके पास अपना 6- सीटर प्राइवेट जेट है. 

Advertisement
  • 7/10

खबरों की मानें तो फिल्म 'करन-अर्जुन' में सलमान द्वारा निभाए गए रोल के लिए पहली पसंद अजय देवगन ही थे. इतना ही नहीं फिल्म 'डर' में शाहरुख खान द्वारा निभाए गए रोल के लिए भी आमिर खान के मना करने के बाद अजय ही पहली पसंद थे.

  • 8/10

कपिल शर्मा के शो में काजोल ने बताया था कि उनका हनीमून का समय इसलिए कम किया गया क्योंकि अजय को घर की याद आने लगी थी. काजोल ने बताया कि अजय ने मुझे हनीमून के लिए 2 महीने का समय देकर पूरी दुनिया घुमाने का वादा किया था लेकिन हमें एक महीने में ही वापस आना पड़ा क्योंकि अजय को अपने घर की याद सताने लगी थी.

  • 9/10

अजय देवगन सलमान खान के साथ ट्रेन में सिगरेट पीते हुए पकड़े जा चुके हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने एक बार सलमान खान के साथ ट्रेन का पूरा कम्पार्टमेंट बुक किया था लेकिन उन्हें यह अंदाजा नहीं था कि वो पकड़े जाएंगे.

Advertisement
  • 10/10

अगर आपको ये लगता है कि अजय देवगन की पहली फिल्म 'फूल और कांटे' है तो आप गलत हैं. इससे पहले उन्होंने साल 1985 में रिलीज हुई फिल्म 'प्यारी बहना' में काम किया था जहां उन्होंने मिथुन चक्रवर्ती के बचपन का रोल निभाया था, जिसमें उनका नाम कालीचरण था. 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement