इन दिनों हर किसी पर टिक-टॉक का नशा चढ़ा हुआ है. चाहे युवा हो या फिर नौकरीपेशा, हर कोई सोशल वीडियो ऐप टिक-टॉक पर वीडियो बनाकर रातोंरात चर्चित हो जाना चाहता है. लेकिन पंजाब में टिक-टॉक वीडियो बनाना एक बस ड्राइवर को भारी पड़ गया और इस चक्कर में उसे अपनी नौकरी से भी हाथ धोना पड़ा.
दरअसल, पंजाब रोडवेज के एक बस ड्राइवर पर टिक-टॉक वीडियो का भूत इस कदर सवार हुआ कि वो यात्रियों की जान जोखिम में डालकर बस चलाते हुए ही वीडियो बनाने लगा. ड्राइवर यह वीडियो दिल्ली से जालंधर जाते हुए हाइवे पर बना रहा था.
ड्राइवर ने वीडियो बनाने के बाद उसे अपने टिक-टॉक अकाउंट पर अपलोड कर दिया और कुछ देर बाद ही उसे डिलीट भी कर दिया. लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और यह वीडियो जालंधर बस डिपो मैनेजर परनीत सिंह तक पहुंच चुका था.
यात्रियों की जान जोखिम में डालकर ड्राइवर के इस तरह वीडियो बनाने को लेकर उन्होंने सख्त रुख अपनाते हुए उसे नौकरी से बर्खास्त कर दिया. इतना ही नहीं डिपो मैनेजर ने कहा कि चलती हुई बस में इस तरह का वीडियो बनाना शर्मिंदगी की बात है.
टिक-टॉक के चक्कर में जिस ड्राइवर की नौकरी गई है उसका नाम अमनजोत सिंह बताया जा रहा है जो पंजाब रोडवेज के जालंधर डिपो का ड्राइवर है और दिल्ली-जालंधर रूट पर बस चलाता था. बता दें कि इससे पहले ओडिशा में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था जहां सरकारी अस्पताल की कुछ नर्सें ड्यूटी के दौरान टिक-टॉक वीडियो बना रहीं थीं. उन पर भी कार्रवाई की गई थी.