Advertisement

ट्रेंडिंग

235 अरब की प्रॉपर्टी के मालिक थे ये राजा, छोटे से फ्लैट में रहता है वारिस

aajtak.in
  • 03 जून 2017,
  • अपडेटेड 8:03 AM IST
  • 1/10

तेलंगाना भारत के 29वें राज्य के रूप में अस्तित्व में आये तीन साल हो गए. फिलहाल तेलंगाना और आंध्र प्रदेश की राजधानी हैदराबाद है.

  • 2/10

गौरतलब है कि हैदराबाद के आखिरी निजाम मीर उस्मान अली की कुल संपत्ति 236 अरब डॉलर आंकी गई थी. ये तत्कालीन भारत सरकार के खजाने से भी कई ज्यादा थी.

  • 3/10

रिपोर्ट्स के मुताबिक निजाम की जिस वक्त मौत हुई, तब तक दर्जनों बीवियों से उनके करीब 86 बच्चे थे. कहा जाता है कि निजाम की मौत के बाद उसकी संपत्ति को लेकर काफी विवाद हुआ.

Advertisement
  • 4/10

निजाम ने  अपने किसी भी बेटे को अपना वारिस नहीं चुना था. बाद में निजाम ने ग्रैंड सन मुकर्रम जहां को अपना वारिस बनाया था.

  • 5/10

मुकर्रम की मां और पहली पत्नी भी तुर्की की ही रहने वाली थीं. इस वक्त मुकर्रम जहां तुर्की के शहर इस्तांबुल के एक फ्लैट में रहते हैं.

  • 6/10

इससे पहले वह ऑस्ट्रेलिया में रहते थे. एक वक्त मुकर्रम जहां के पास अपने मुकदमे की पैरवी के लिए वकील की फीस भरने के भी पैसे नहीं रहे.

Advertisement
  • 7/10

मुकर्रम ने 5 शादियां की. उन्होंने तीसरा विवाह मिस तुर्की रह चुकी महिला से किया था. फिलाहल निजाम लगभग 82 साल के हैं.


  • 8/10

गौरतलब है कि निजाम 20 करोड़ डॉलर (1340 करोड़ रुपए) की कीमत वाले डायमंड का यूज पेपरवेट के तौर पर किया करते थे. आजादी के भारत का कुल रेवेन्यू महज एक अरब डॉलर था, जबकि निजाम के पास 2 अरब डॉलर की संपत्ति थी.

  • 9/10

हालांकि निजाम अमीर होने के साथ-साथ बहुत कंजूस भी थे. वह अपनी लाइफ में 35 साल तक एक ही टोपी पहनी और वे अपने कपड़े भी कभी प्रेस नहीं करवाते थे.  

Advertisement
  • 10/10

वे टीन की प्लेट में खाना खाते थे और बहुत ही सस्ती सिगरेट पीते थे. यही नहीं, निजाम ने कभी सिगरेट का पूरा पैकेट खरीदकर नहीं पिया.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement