हॉलीवुड एक्ट्रेस मेगन मार्केल की सगाई ब्रिटेन के प्रिंस हैरी से हुई है. एक्ट्रेस मेगन जहां हॉलीवुड में काफी फेमस हैं और सफल भी, वहीं प्रिंस हैरी फिलहाल बेरोजगार हैं. ब्रिटिश वेबसाइट joe.co.uk ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि प्रिंस हैरी के पास फिलहाल कोई काम नहीं हैं, हालांकि वे चैरिटी करते हैं. आइए जानते हैं मार्केल और प्रिंस के बारे में कुछ और खास बातें...
प्रिंस हैरी ब्रिटेन की सेना में काम कर चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वे अफगानिस्तान में भी गए थे. लेकिन जब मीडिया ने इस बात को सार्वजनिक कर दिया तो वे अफगानिस्तान से लौट आए थे.
मार्केल और प्रिंस की शादी अगले साल होगी. मार्केल अपनी फिल्में Get Him to the Greek, Remember Me, Horrible Bosses के लिए खासी जानी जाती हैं.
खबर है कि इन दोनों का अफेयर पिछले डेढ़ साल से चल रहा था. एक्ट्रेस की उम्र 36 साल है. जबकि प्रिंस हैरी अभी 33 साल के हैं.
एक्ट्रेस मेगन तलाकशुदा हैं. मेगन ने ट्रेवर एंगेलसन के साथ 10 सितंबर 2011 को शादी की थी.
मेगन को पहली बार यूएस टीवी शो सूट्स से लोकप्रियता मिली, जिसमें उनके रोल
को काफी सराहा गया था.
मार्केल ने प्रिंस से पहली मुलाकात के बारे में कहा, यह एक ब्लाइंड डेट थी. हम दोनों ड्रिंक के लिए मिले थे लेकिन जल्द ही आपस में घुल-मिल गए.