Advertisement

ट्रेंडिंग

देखें PHOTOS: जब PAK एक्टर्स को यादकर रोई थीं श्रीदेवी

अभि‍षेक आनंद
  • 25 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 3:58 PM IST
  • 1/15

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी एक बार पाकिस्तानी एक्टर्स को यादकर कैमरे के सामने रो पड़ीं थीं. मौका था पिछले साल जुलाई का. इसी महीने में श्रीदेवी की मूवी मॉम रिलीज हुई थी. इस मौके पर एक वीडियो सामने आया था जिसमें श्रीदेवी मॉम मूवी में साथ काम करने वाले एक्टर्स को याद की थीं और उनके काम को लाजवाब बताया था. इस वीडियो में श्रीदेवी ने कहा था कि मैं आपलोगों (पाकिस्तानी एक्टर्स अदनान सिद्दीकी और सजल अली) के बिना ये फिल्म करने की सोच भी नहीं सकती. आइए जानते हैं तब इमोशनल  श्रीदेवी ने और क्या-क्या कहा था...

  • 2/15

आपको बता दें कि मॉम मूवी के प्रॉड्यूसर श्रीदेवी के पति बोनी कपूर भी थे. श्रीदेवी ने वीडियो की शुरुआत कुछ यूं की थी- ''अदनान जी सलाम... सजल, मेरा बच्चा... आई लव यू... मैं नहीं जानती, मैं इमोशनल हो रही हूं... मैं सच में मिस करती हूं. जिस तरह आपलोगों ने काम किया है लाजवाब है.''

  • 3/15

श्रीदेवी ने वीडियो में कहा- 'मैं सोच भी नहीं सकती, आप लोगों के बिना इस मूवी को करना.. स्पेशल मोमेंट्स याद आ रहे... मैं मिस करती हूं आप सभी को... आई एम सॉरी, ऑल द बेस्ट, सी यू सून.' यूट्यूब पर ये वीडियो देख सकते हैं.

Advertisement
  • 4/15

एक इंटरव्यू में श्रीदेवी ने बताया था कि शूटिंग के पहले ही शेड्यूल में वे पाकिस्तानी एक्ट्रेस सजल के काफी करीब आ गईं थीं. उनकी दोनों बेटी भी सजल से काफी बात करने लगी थी. उन्होंने कहा था कि वे महसूस करती थीं कि वे काफी दूर हैं, फिर भी मेरी बेटी हैं. उसने काफी अच्छा काम किया है. यह दुख की बात है कि वह हमारे साथ नहीं हो सकती (प्रमोशन के दौरान).

  • 5/15

आपको बता दें कि बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा श्रीदेवी का निधन हो गया है. श्रीदेवी 54 साल की थीं. उन्होंने दुबई में आखिरी सांस ली.

  • 6/15

मौत की खबर सुनने के बाद मुंबई में श्रीदेवी के घर उनके फैंस का तांता लगना शुरू हो गया है. लोग देर रात से ही श्रीदेवी के घर के बाहर पहुंचकर अफसोस जाहिर कर रहे हैं.

Advertisement
  • 7/15

दुबई में मोहित मारवाह की शादी थी. मोहित बोनी, अनिल और संजय कपूर के भांजे हैं. इस शादी में श्रीदेवी भी शामिल हुई थीं. उनके साथ बेटी खुशी, अनिल कपूर भी मौजूद थे.

  • 8/15

इससे पहले इंग्लिश विंग्लिश मूवी में कमबैक कर उन्होंने पर्दे पर जबरदस्त वापसी की थी. उनकी वापसी को फिल्म समीक्षकों ने बेहतरीन बताया था.

  • 9/15

श्रीदेवी के साथ खुदा गवाह, मिस्टर इंडिया और चांदनी जैसी बड़ी सुपरहिट फिल्मों के नाम भी जुड़े हैं. इसके अलावा हिम्मतवाला, तोहफा, नगीना, औलाद, हीर रांझा, रूप की रानी चोरों का राजा, लाडला, जुदाई जैसी यादगार फिल्मों में भी अभिनय दिखाया.

Advertisement
  • 10/15

13 अगस्त 1965 को तमिलनाडु के शिवकासी में पैदा हुईं. बचपन से ही उन्होंने एक्टिंग शुरू कर दी.

  • 11/15

चार साल की उम्र में 1967 में श्रीदेवी ने तमिल फिल्म मुरुगा में बतौर चाइल्ड एक्टर अपना अभिनय दिखाया. इसके बाद 1975 में बॉलीवुड फिल्म जूली में बतौर चाइल्ड एक्टर काम किया.

  • 12/15

श्रीदेवी खुद को काफी फिट रखा करती थीं. एक बार उन्होंने बताया था कि अपनी ब्यूटी और फिटनेस को मेन्टेन रखने के लिए वो स्ट्रिक्ट प्लान फॉलो करती हैं. अच्छे बल्ड सर्कुलेशन के लिए श्रीदेवी नियमित रूप से हेड मसाज करती.

  • 13/15

श्रीदेवी रेड कारपेट और परदे पर तो अपना जलवा दिखाती ही थी. कैनवास पर भी उनकी कला के निशान देखे जाते थे. श्रीदेवी अच्छी पेंटर भी थीं. उनकी पेंटिंग की दुबई में नीलामी की खबरें आईं थी.

  • 14/15

श्रीदेवी के चेहरे पर उनकी उम्र हावी नहीं था. उनकी इन तस्वीरों को देखकर इस पर विश्वास कर पाना मुश्किल था कि श्रीदेवी वाकई 54 साल की थीं.

  • 15/15

इस बेहद खूबसूरत अदाकारा के जाने से पूरे बॉलीवुड में गम का माहौल है. अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा से लेकर सुष्मिता सेन तक तमाम एक्टर, एक्ट्रेस और डायरेक्टर-प्रोड्यूसरों ने श्रीदेवी की मौत की खबर पर दुख जाहिर किया.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement