डेरा सच्चा सौदा के बाबा गुरमीत राम रहीम से जुड़े यौन शोषण के मामले को लेकर पंचकूला की स्पेशल सीबीआई कोर्ट आज अपना फैसला सुना सकती है.
विवादों में फंसे बाबा राम रहीम अपनी लाइफस्टाइल को लेकर अक्सर सुर्ख़ियों में तो रहते ही हैं, लेकिन उनकी दूसरी पहचान है मॉडिफाइड गाड़ियां.
बाबा राम रहीम के पास ढेरों लग्जरी कार्स हैं, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राम रहीम कारों को खुद डिज़ाइन करते हैं.
यही नहीं, बाबा राम रहीम एक्सीडेंट में कबाड़ हुई कार्स से अपनी गाड़ियां मॉडिफाई करते हैं.
अपनी फिल्मों में भी बाबा इन गाड़ियों के साथ नज़र आते हैं. कार, ट्रैक्टर हो या फिर साइकिल आपको हर गाड़ी मॉडिफाई मिलेगी.
बाबा राम रहीम की सिक्यूरिटी में भी कई मॉडिफाई कार्स का इस्तेमाल होता है.
कुछ समय पहले वे एक नंबर की काली कारों को काफिले में इस्तेमाल करने पर विवादों में आए थे.
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बाबा राम रहीम जब कहीं रुकते हैं तो उनकी गाड़ियों को भक्त टैंट से ढंक देते हैं.
इसके बाद बाबा खुद डिसाइड करते हैं कि वे कौन सी गाड़ी में बैठेंगे. उनके बैठने के बाद ही टैंट को हटाया जाता है.
ऐसा कहा जाता है कि भक्त ऐसा इसीलिए करते हैं ताकि बाबा के काफिले में कोई सेंध न मार सके.